जयपुर. राजधानी की आदर्श नगर थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी के साथ लूट और अपहरण की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया (4 arrested in ATS Constable loot case) है. वारदात के दौरान उपयोग लिया गया ई-रिक्शा भी बरामद किया गया है. पुलिस ने सोमवार को आरोपी इरशाद, शाहनवाज, नाजिर और रिजवान उर्फ अज्जू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एटीएस पुलिसकर्मी के साथ 24 नवंबर को वारदात की थी.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार के मुताबिक 24 नवंबर को कांस्टेबल सुनील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रात करीब 11:30 बजे वह पिंक स्क्वायर मॉल के पास स्थित उसके किराए के मकान पर जाने के लिए गुरुद्वारा मोड़ पर खड़ा था. एक ई-रिक्शा ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ से आया. जिसने पहले से सवारी बैठा रखी थी. कांस्टेबल इसे रुकवाकर रिक्शा में बैठ गया. जब कांस्टेबल पिंक स्क्वायर मॉल के पास उतरने लगा, तो ई-रिक्शा में पहले से बैठी सवारी ने चाकू दिखाकर चुपचाप बैठे रहने के लिए कहा.
पढ़ें: ATS कॉन्स्टेबल को अगवा कर लूटपाट
इसके बाद आरोपी ई-रिक्शा को तेज गति में चलाकर सुनसान इलाके में ले गए. जहां पर चाकू की नोक पर मारपीट करके पर्स, नकदी और मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई.
पढ़ें: महिला को वैक्सीनेशन के बहाने जंगल ले जाकर की लूट, एक महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 23 नवंबर को भी घाटगेट और ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में वारदात करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोई भी राहगीर नहीं मिल पाया था. फिर से 24 नवंबर को वारदात की फिराक में घूम रहे थे. इस दौरान कांस्टेबल सवारी के रूप में मिल गया. जिसे रिक्शा में बैठा कर पीड़ित को सीबीआई फाटक जगतपुरा की तरफ सुनसान जगह पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए थे. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.