ETV Bharat / state

चुनावी साल में आनंद श्रीवास्तव का तबादला संभव, जानिए कौन-कौन हैं जयपुर कमिश्नर की कुर्सी की दौड़ में - पुलिस अधिकारियों के तबादले

चुनावी साल में एक ही जगह तीन साल या अधिक समय तक तैनात पुलिस अधिकारियों के तबादले होने हैं. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद की है. आईजी और एडीजी रैंक के कई अधिकारियों के नाम की चर्चा इस पद के लिए चल रही है.

Jaipur police commissioner Anand Shrivastav may be replaced soon
चुनावी साल में आनंद श्रीवास्तव का तबादला संभव, जानिए कौन-कौन हैं जयपुर कमिश्नर की कुर्सी की दौड़ में
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 4:49 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चुनावी साल होने के कारण तीन साल या इससे ज्यादा समय तक एक ही जगह रहने वाले अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की है. चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना में उनका तबादला आगामी कुछ दिनों में होने की संभावना है. ऐसे में जयपुर कमिश्नर की कुर्सी को लेकर पुलिस मुख्यालय से लेकर सीएमओ तक मंथन जारी है.

इस बार सीनीयर आईजी रैंक के अधिकारियों के साथ ही एडीजी रैंक के अधिकारियों का नाम भी जयपुर कमिश्नर के पद के लिए चल रहा है. हालांकि, इसका फैसला सीएम के स्तर पर होगा कि जयपुर पुलिस कमिश्नर की कुर्सी किसे मिलेगी. पुलिस महकमे के सूत्र बताते हैं कि जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद के लिए आईजी रैंक के तीन अधिकारियों के नाम की चर्चा है. इनमें बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश के साथ ही जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद दत्ता और पुलिस मुख्यालय में सीआईडी क्राइम ब्रांच में आईजी प्रफुल्ल कुमार के नाम प्रमुख हैं.

पढ़ें: खाकी के बेड़े में बड़ा फेरबदलः वृत्ताधिकारी रैंक के 82 आरपीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां लगाया

एडीजी रैंक के इन अधिकारियों के नाम पर मंथनः फिलहाल, जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर सीनीयर आईजी रैंक के अधिकारी की तैनाती होती रही है. हालांकि, इस बार इस पद के लिए पहली बार एडीजी रैंक के अधिकारियों के नाम की भी चर्चा है. बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय में एडीजी (विजिलेंस) बीजू जॉर्ज जोसफ, एडीजी (हॉउसिंग) बिनीता ठाकुर, एडीजी (एटीएस-एसओजी) अशोक राठौड़ और एडीजी (ट्रैफिक) हवासिंह घुमरिया के नाम पर भी मंथन किया जा रहा है.

पढ़ें: राजस्थान प्रशासनिक बेड़े में फिर हुआ बदलाव, 14 RAS के तबादले, जिसमें 9 एपीओ को मिली पोस्टिंग

ये हैं निर्वाचन आयोग के निर्देशः दरअसल, इस साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में निर्वाचन आयोग ने तीन साल या इससे ज्यादा समय से एक ही जगह तैनात अधिकारियों के तबादले 31 जुलाई से पहले कर इसकी पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए हैं. इसी के चलते आगामी कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले होंगे.

जयपुर. राजस्थान में चुनावी साल होने के कारण तीन साल या इससे ज्यादा समय तक एक ही जगह रहने वाले अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की है. चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना में उनका तबादला आगामी कुछ दिनों में होने की संभावना है. ऐसे में जयपुर कमिश्नर की कुर्सी को लेकर पुलिस मुख्यालय से लेकर सीएमओ तक मंथन जारी है.

इस बार सीनीयर आईजी रैंक के अधिकारियों के साथ ही एडीजी रैंक के अधिकारियों का नाम भी जयपुर कमिश्नर के पद के लिए चल रहा है. हालांकि, इसका फैसला सीएम के स्तर पर होगा कि जयपुर पुलिस कमिश्नर की कुर्सी किसे मिलेगी. पुलिस महकमे के सूत्र बताते हैं कि जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद के लिए आईजी रैंक के तीन अधिकारियों के नाम की चर्चा है. इनमें बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश के साथ ही जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद दत्ता और पुलिस मुख्यालय में सीआईडी क्राइम ब्रांच में आईजी प्रफुल्ल कुमार के नाम प्रमुख हैं.

पढ़ें: खाकी के बेड़े में बड़ा फेरबदलः वृत्ताधिकारी रैंक के 82 आरपीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां लगाया

एडीजी रैंक के इन अधिकारियों के नाम पर मंथनः फिलहाल, जयपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर सीनीयर आईजी रैंक के अधिकारी की तैनाती होती रही है. हालांकि, इस बार इस पद के लिए पहली बार एडीजी रैंक के अधिकारियों के नाम की भी चर्चा है. बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय में एडीजी (विजिलेंस) बीजू जॉर्ज जोसफ, एडीजी (हॉउसिंग) बिनीता ठाकुर, एडीजी (एटीएस-एसओजी) अशोक राठौड़ और एडीजी (ट्रैफिक) हवासिंह घुमरिया के नाम पर भी मंथन किया जा रहा है.

पढ़ें: राजस्थान प्रशासनिक बेड़े में फिर हुआ बदलाव, 14 RAS के तबादले, जिसमें 9 एपीओ को मिली पोस्टिंग

ये हैं निर्वाचन आयोग के निर्देशः दरअसल, इस साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में निर्वाचन आयोग ने तीन साल या इससे ज्यादा समय से एक ही जगह तैनात अधिकारियों के तबादले 31 जुलाई से पहले कर इसकी पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए हैं. इसी के चलते आगामी कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.