जयपुर. पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी (कमिश्नरेट स्पेशल टीम) ने राजधानी जयपुर के कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी एनडीपीएस के एक मामले में तीन महीने जेल में भी रह चुका है, जबकि कानोता थाना पुलिस को एनडीपीएस एक्ट के ही एक मामले में उसकी तलाश थी. खास बात यह है कि आरोपी अलवर से तीन बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी ने कानोता थाना पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए नया बगराना कच्ची बस्ती निवासी सवाईनाथ को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अवैध मादक पदार्थ स्मैक का बड़ा व्यापारी है. एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में वो तीन महीने की जेल काटकर एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया है. वो कानोता थाने के एनडीपीएस एक्ट के एक अन्य मामले में भी वांछित था. अब उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानोता थाना पुलिस अनुसंधान कर रही है.
इसे भी पढ़ें - Sikar Police In Action : रोहित गोदारा गैंग के मुख्य सरगना रतन सिंह सहित चार गिरफ्तार
इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम - पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी सवाईनाथ अलवर जिले की एक विधानसभा सीट से तीन बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुका है. उसने साल 2007, 2013 और 2018 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.