ETV Bharat / state

सीएम गहलोत के बयान पर पीयूष गोयल का पलटवार, बोले-पहले अपने बेटे और विधायकों का भ्रष्टाचार देखें - लोगों को गुमराह करना सीएम गहलोत का काम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पलटवार किया है. पीयूष गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेरे दौरे से बौखला गए, इसी कारण वह इस तरह की अनर्गल बयानबाजी करने लगे हैं. हमारे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने से पहले उन्हें अपने बेटे और विधायकों के भ्रष्टाचार को देखना चाहिए.

jaipur piyush goyal counterattack on cm gehlot
सीएम गहलोत के बयान पर पीयूष गोयल का पलटवार
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 4:26 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 11:28 PM IST

सीएम अशोक गहलोत के बयान पर पीयूष गोयल ने किया पलटवार

जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चंदा लेने के लिए धमकाने का आरोप लगाया था. पीयूष गोयल इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए न केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान को बकवास बताया बल्कि उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत को आरोप लगाने से पहले अपने बेटे, मंत्री और विधायकों के भ्रष्टाचार को देख लेना चाहिए. उन्होंने कहा प्रदेश में साढ़े 4 साल में इस कदर लूट मची है, जिससे यह जनता तरस रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में आईना दिखाने वाली है. पीयूष गोयल ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तीखा हमला किया.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers protest against Union govt : अलवर में पहलवानों के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बांधे तारीफों के पुल

भ्रष्टाचार तो गहलोत सरकार में होते हैंः पीयूष गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेरे दौरे से इस कदर बौखला गए हैं कि झूठे और अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं. मुझे इस बात पर हंसी आ रही है कि अब वह इतने परेशान हो रहे हैं कि उनको अपने स्तर के अनाप-शनाप आरोप लगाने पड़ रहे हैं. गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो देश को मजबूती के साथ आगे बढ़ा रही है. ईमानदार व्यवस्थाओं के साथ आगे बढ़ रही है. वह लोगों को पंजीकरण करके गुमराह नहीं कर रही है. बीजेपी वही पार्टी है जिसने हर गरीब को अधिकार दिया. हर गरीब को पहचान पत्र दिया. हर हाथ में मोबाइल फोन पहुंचाया. जिससे देश में सूचना में क्रांति आई है. आज लोगों के खाते में सीधा पैसा जा रहा है. यह ट्रांसपेरेंसी मोदी सरकार में हो सकती थी. गोयल ने कहा कि हमने तो कोई पंजीकरण नहीं कराया, न ही कोई झूठे वादे किए. भ्रष्टाचार तो गहलोत सरकार में होते हैं.

लोगों को गुमराह करना सीएम गहलोत का कामः पीयूष गोयल ने सीएम गहलोत के भ्रष्टाचार के आरोप पर कहा कि लोगों को गुमराह करना, बेवकूफ बनाना उनका काम है. भ्रष्टाचार की बात करते हैं, तो पहले उन्हें अपने बेटे वैभव गहलोत के भ्रष्टाचार को देखना चाहिए. जिस प्रकार का काम वो कर रहे हैं. सीएम गहलोत को पहले अपने घर को सुधारना चाहिए. गहलोत सरकार में जो मंत्री औऱ विधायक है. उनके भ्रष्टाचार को देखना चाहिए. छोटी चीजों के लिए आम जनता को तंग कर रहे हैं. गोयल ने कहा कि बीजेपी लोगों के बीच में जाती है और मोदी सरकार में जो 9 साल में काम हुए हैं उससे आम जनता से प्यार मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः जयपुर में केंद्र की योजनाओं का प्रजेंटेशन, बोले पीयूष गोयल-देश की अर्थव्यवस्था में हुई प्रगति

पंजीकरण में समय खराब कर रहे हैंः पीयूष गोयल ने फ्री रजिस्ट्रेशन शिविर को लेकर कहा कि 16 बार तो बिजली के दाम बढ़ाए, पेट्रोल डीजल के दाम केंद्र सरकार ने बार-बार कम किये लेकिन राजस्थान सरकार ने 1 रुपया नहीं कम किया. साढ़े 4 साल तक बिजली के दामों में कोई कमी नहीं की. बिजली के दाम नहीं बढ़ाने का घोषणा पत्र में वादा किया था, लेकिन बिजली के दाम लगातार बढ़ात चले गए और जब चुनाव सामने हैं तो अब आप 100 यूनिट बिजली फ्री देने का दावा कर रहे हैं. जनता बहुत समझदार है, इनके इस तरह के दिखावे से गुमराह होने वाली नहीं है. देश में सबसे समझदार राजस्थान के लोग होते हैं. बेवकूफ बनाने का काम करना बंद करें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

तो मैं विधायकों के साथ देता धरनाः विधायकों की खरीद उपरोक्त और हॉर्स ट्रेडिंग पर पीयूष गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो आरोप लगाए हैं वे आरोप बेबुनियाद हैं. कुछ भी आरोप लगाओ लेकिन उनमें कोई दम नहीं है. गहलोत आरोप किस पर लगा रहे हैं. वह अपने खुद के विधायकों पर आरोप लगा रहे हैं. अगर मैं उनकी विधायकों की जगह होता तो सभी विधायकों लेकर उनके घर के बाहर धरना देता. विधायकों को जनता ने चुनकर भेजा है. उनको पहले भ्रष्ट बताते हो और अगर उन्हें भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हो तो फिर उन्हीं को मंत्री क्यों बनाते हो ? पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी के बाद शायद भारत की राजनीति में एक नया आदमी उभर रहा है जो खुद ही अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार रहा हैं.

केजरीवाल ने ली भ्रष्टाचार की स्पेशल क्लासः पीयूष गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि कहने को तो अरविंद केजरीवाल आईआईटी से इंजीनियर हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार की स्पेशल क्लास ली कि कैसे भ्रष्टाचार में अव्वल आया जाए. पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त अरविंद केजरीवाल ढकोसला बाजी में विश्वास रखते हैं. देश के सामने बड़े-बड़े वादे किए थे. स्कूटर और अपनी कार से ऑफिस जाऊंगा, दो से चार कमरों में रहूंगा. उन्होंने जिस प्रकार के शीश महल बनाया है. करोड़ों रुपए की सुख सुविधाएं ले रहे हैं. यह सब बताने के लिए कहा कि इनकी कथनी और करनी में क्या अंतर था. गोयल ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल के आधे मंत्री भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जा चुके हैं. कई मंत्रियों को निकालना पड़ रहा है. पंजाब सरकार को तो आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ लेकिन किस प्रकार भ्रष्टाचार मचा हुआ है, सबके सामने. दूसरों के ऊपर आरोप लगाने वाला व्यक्ति क्या जाने प्रधानमंत्री मोदी जो दिन-रात देश की सेवा कर रहे हैं वह कितना कठिन परिश्रम है.

चंदा के लिए धमकाते हैंः बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 दिन पहले ही पीयूष गोयल के राजस्थान दौरे को लेकर कहा था कि पीयूष गोयल सिर्फ चंदा के लिए व्यापारियों को धमकाने का काम कर रहे हैं. राजस्थान में भी व्यापारियों को धमकाने के लिए ही आए हैं. गहलोत ने कहा था कि पीयूष गोयल व्यापारियों के घर चले जाते हैं उनसे कहते हैं कि आपका नाम सेलेक्ट हुआ है, आप लक्की हैं, अब आपको चंदा देना है. अगर कोई भी व्यापारी इनकी डिमांड के अनुसार नहीं देता है और कम रकम देने की बात करता है तो यह मना कर देते हैं और कहते हैं कि नहीं रहने दो आप. इस तरह से सीधी धमकी देते हैं.

सीएम अशोक गहलोत के बयान पर पीयूष गोयल ने किया पलटवार

जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चंदा लेने के लिए धमकाने का आरोप लगाया था. पीयूष गोयल इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए न केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान को बकवास बताया बल्कि उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत को आरोप लगाने से पहले अपने बेटे, मंत्री और विधायकों के भ्रष्टाचार को देख लेना चाहिए. उन्होंने कहा प्रदेश में साढ़े 4 साल में इस कदर लूट मची है, जिससे यह जनता तरस रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में आईना दिखाने वाली है. पीयूष गोयल ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तीखा हमला किया.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers protest against Union govt : अलवर में पहलवानों के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बांधे तारीफों के पुल

भ्रष्टाचार तो गहलोत सरकार में होते हैंः पीयूष गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेरे दौरे से इस कदर बौखला गए हैं कि झूठे और अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं. मुझे इस बात पर हंसी आ रही है कि अब वह इतने परेशान हो रहे हैं कि उनको अपने स्तर के अनाप-शनाप आरोप लगाने पड़ रहे हैं. गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो देश को मजबूती के साथ आगे बढ़ा रही है. ईमानदार व्यवस्थाओं के साथ आगे बढ़ रही है. वह लोगों को पंजीकरण करके गुमराह नहीं कर रही है. बीजेपी वही पार्टी है जिसने हर गरीब को अधिकार दिया. हर गरीब को पहचान पत्र दिया. हर हाथ में मोबाइल फोन पहुंचाया. जिससे देश में सूचना में क्रांति आई है. आज लोगों के खाते में सीधा पैसा जा रहा है. यह ट्रांसपेरेंसी मोदी सरकार में हो सकती थी. गोयल ने कहा कि हमने तो कोई पंजीकरण नहीं कराया, न ही कोई झूठे वादे किए. भ्रष्टाचार तो गहलोत सरकार में होते हैं.

लोगों को गुमराह करना सीएम गहलोत का कामः पीयूष गोयल ने सीएम गहलोत के भ्रष्टाचार के आरोप पर कहा कि लोगों को गुमराह करना, बेवकूफ बनाना उनका काम है. भ्रष्टाचार की बात करते हैं, तो पहले उन्हें अपने बेटे वैभव गहलोत के भ्रष्टाचार को देखना चाहिए. जिस प्रकार का काम वो कर रहे हैं. सीएम गहलोत को पहले अपने घर को सुधारना चाहिए. गहलोत सरकार में जो मंत्री औऱ विधायक है. उनके भ्रष्टाचार को देखना चाहिए. छोटी चीजों के लिए आम जनता को तंग कर रहे हैं. गोयल ने कहा कि बीजेपी लोगों के बीच में जाती है और मोदी सरकार में जो 9 साल में काम हुए हैं उससे आम जनता से प्यार मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः जयपुर में केंद्र की योजनाओं का प्रजेंटेशन, बोले पीयूष गोयल-देश की अर्थव्यवस्था में हुई प्रगति

पंजीकरण में समय खराब कर रहे हैंः पीयूष गोयल ने फ्री रजिस्ट्रेशन शिविर को लेकर कहा कि 16 बार तो बिजली के दाम बढ़ाए, पेट्रोल डीजल के दाम केंद्र सरकार ने बार-बार कम किये लेकिन राजस्थान सरकार ने 1 रुपया नहीं कम किया. साढ़े 4 साल तक बिजली के दामों में कोई कमी नहीं की. बिजली के दाम नहीं बढ़ाने का घोषणा पत्र में वादा किया था, लेकिन बिजली के दाम लगातार बढ़ात चले गए और जब चुनाव सामने हैं तो अब आप 100 यूनिट बिजली फ्री देने का दावा कर रहे हैं. जनता बहुत समझदार है, इनके इस तरह के दिखावे से गुमराह होने वाली नहीं है. देश में सबसे समझदार राजस्थान के लोग होते हैं. बेवकूफ बनाने का काम करना बंद करें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

तो मैं विधायकों के साथ देता धरनाः विधायकों की खरीद उपरोक्त और हॉर्स ट्रेडिंग पर पीयूष गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो आरोप लगाए हैं वे आरोप बेबुनियाद हैं. कुछ भी आरोप लगाओ लेकिन उनमें कोई दम नहीं है. गहलोत आरोप किस पर लगा रहे हैं. वह अपने खुद के विधायकों पर आरोप लगा रहे हैं. अगर मैं उनकी विधायकों की जगह होता तो सभी विधायकों लेकर उनके घर के बाहर धरना देता. विधायकों को जनता ने चुनकर भेजा है. उनको पहले भ्रष्ट बताते हो और अगर उन्हें भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हो तो फिर उन्हीं को मंत्री क्यों बनाते हो ? पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी के बाद शायद भारत की राजनीति में एक नया आदमी उभर रहा है जो खुद ही अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार रहा हैं.

केजरीवाल ने ली भ्रष्टाचार की स्पेशल क्लासः पीयूष गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि कहने को तो अरविंद केजरीवाल आईआईटी से इंजीनियर हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार की स्पेशल क्लास ली कि कैसे भ्रष्टाचार में अव्वल आया जाए. पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त अरविंद केजरीवाल ढकोसला बाजी में विश्वास रखते हैं. देश के सामने बड़े-बड़े वादे किए थे. स्कूटर और अपनी कार से ऑफिस जाऊंगा, दो से चार कमरों में रहूंगा. उन्होंने जिस प्रकार के शीश महल बनाया है. करोड़ों रुपए की सुख सुविधाएं ले रहे हैं. यह सब बताने के लिए कहा कि इनकी कथनी और करनी में क्या अंतर था. गोयल ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल के आधे मंत्री भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जा चुके हैं. कई मंत्रियों को निकालना पड़ रहा है. पंजाब सरकार को तो आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ लेकिन किस प्रकार भ्रष्टाचार मचा हुआ है, सबके सामने. दूसरों के ऊपर आरोप लगाने वाला व्यक्ति क्या जाने प्रधानमंत्री मोदी जो दिन-रात देश की सेवा कर रहे हैं वह कितना कठिन परिश्रम है.

चंदा के लिए धमकाते हैंः बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 दिन पहले ही पीयूष गोयल के राजस्थान दौरे को लेकर कहा था कि पीयूष गोयल सिर्फ चंदा के लिए व्यापारियों को धमकाने का काम कर रहे हैं. राजस्थान में भी व्यापारियों को धमकाने के लिए ही आए हैं. गहलोत ने कहा था कि पीयूष गोयल व्यापारियों के घर चले जाते हैं उनसे कहते हैं कि आपका नाम सेलेक्ट हुआ है, आप लक्की हैं, अब आपको चंदा देना है. अगर कोई भी व्यापारी इनकी डिमांड के अनुसार नहीं देता है और कम रकम देने की बात करता है तो यह मना कर देते हैं और कहते हैं कि नहीं रहने दो आप. इस तरह से सीधी धमकी देते हैं.

Last Updated : Jun 19, 2023, 11:28 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.