जयपुर. शासन सचिवालय में शुक्रवार को जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव संदीप वर्मा को इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट (आइसवार्म) की चेयरपर्सन और साउथ ऑस्ट्रेलिया गवर्नमेंट की पूर्व वाटर मिनिस्टर कर्लिन मेवाल्ड ने यह एप्रीसिएशन अवार्ड से नवाजा गया. इस अवसर पर आइसवार्म के सीईओ डेरिल डे तथा डब्ल्यूएसएसओ के निदेशक अरूण श्रीवास्तव भी मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि ‘रेसवार्म‘ का गठन प्रदेश के जलदाय विभाग के तहत गवर्नमेंट ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया तथा इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट के तकनीकी सहयोग से किया गया है.राजस्थान सरकार और दक्षिण आस्ट्रेलिया सरकार के मध्यम सिस्टर स्टेट एमओयू के तहत शुक्रवार को दक्षिण आस्ट्रेलिया सरकार से आए प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों कर्लिन मेवाल्ड, डेरिल डे, हेमन्त पदाले, साईमन स्टीवर्ट, विजय कुमार, राहुल रंजन, एलीसन ह्यूज, अनुपमा कुमार, मार्क कैरी और विजय शेखावत ने जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव के साथ आयोजित बैठक में जल प्रबन्धन से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर भी चर्चा की.
प्रतिनिधि मण्डल ने डब्ल्यूएसएसओ कार्यालय में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टस् का रिव्यू किया. जिसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, भूजल विभाग एवं एम.एन.आई.टी के विभिन्न अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श हुआ.बैठक के दौरान उक्त प्रतिनिधि मण्डल के समक्ष विभिन्न नए प्रोजेक्टस् जो रेसवार्म के माध्यम से करवाए जाने प्रस्तावित है उनका प्रजेन्टेशन दिया गया. इस दल ने जयपुर की सांगानेर तहसील की ग्राम पंचायत ठिकरिया का भ्रमण कर डब्ल्यूएसएसओ की ओर से प्रायोजित जल जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत की जा रही. विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया.