जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर के समदड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को कार रेसिंग के दौरान तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस प्रकरण में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को एपीओ कर दिया गया है. वहीं संभागीय आयुक्त को इस मामले की विस्तृत जांच कर 7 दिन में गृह विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
गौरतलब है कि इस हादसे में अर्जुन अवॉर्डी गौरव गिल की कार से इन 3 लोगों की मौत हो गई थी. शनिवार को बाड़मेर के समदड़ी थाना क्षेत्र में एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस दौरान स्पीड से दौड़ रही कार की टक्कर बाइक से हुई.
पढ़ें: अजमेर-मांगलियावास-लामाना हाईवे पर भीषण सड़क हादसा...8 लोगों की मौत, 20 से अधिक जख्मी
इस घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस रैली के लिए न तो अनुमति दी गई थी और ना ही रैली के आयोजन के लिए सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गई थी. इन बातों को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर बाड़मेर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक बाड़मेर शिवराज मीणा को एपीओ कर दिया गया है.