जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज गुरुवार को प्रदेश को 771 करोड़ रुपए की लागत के 249 चिकित्सा संस्थानों की सौगात देंगे. साथ ही अंगदान जीवनदान महाभियान का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले बुधवार रात राजधानी के प्रमुख मॉन्यूमेंट और अस्पताल इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे के उपलक्ष्य में हरे रंग की रोशनी में नहाए नजर आए.
राजस्थान में अंगदान को बढ़ावा देने के लिए आज यानी 3 अगस्त से अंगदान जीवनदान महाअभियान की शुरुआत होगी. जो आगामी 17 अगस्त तक चलेगा। इसे लेकर स्कूल, कॉलेज, ट्रॉमा सेंटर, पुलिस महकमे और जिला अस्पतालों में आईईसी एक्टिविटी भी की जाएंगी. इस अभियान की शुरुआत खुद प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत करेंगे. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सीएम अंगदान महाअभियान का शुभारंभ करेंगे.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अंगदान के क्षेत्र में कार्य करने वाले डॉक्टरों, अंगदाताओं को सम्मानित भी किया जाएगा. इसके बाद 17 अगस्त तक आईईसी एक्टिविटी, वर्कशॉप पोस्टर प्रतियोगिता साइकिल रैली की जाएंगी. साथ ही 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को ब्लॉक स्तर पर आयोजन करते हुए अंगदान के लिए शपथ दिलवाई जाएगी. इससे पहले बुधवार रात को जयपुर के प्रमुख मॉन्यूमेंट हवा महल, अल्बर्ट हॉल, अमर जवान ज्योति, स्टेच्यू सर्किल और विभिन्न अस्पताल हरे रंग की रोशनी में नहाए हुए दिखे. इंडियन ऑर्गन डे के उपलक्ष्य में इन स्मारकों और अस्पतालों पर हरे रंग की रोशनी की गई.
पढ़ें National Organ Donation Day : जानिए देश और राजस्थान में क्या है अंगदान की स्थिति