जयपुर. राजस्थान में पिछले 5 दिनों से चल रही सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा सोमवार को राजधानी जयपुर में सभा के साथ समाप्त हुई. हजारों की तादाद में पहले पायलट के साथ लोग जयपुर तक पैदल आए और फिर बड़ी संख्या में जनसभा को कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया. भले ही अब तक पदयात्रा से सचिन पायलट के समर्थक विधायक दूर रहे हो लेकिन जनसभा में पायलट समर्थक विधायकों ने भी अपनी बात रखी. इस दौरान सबसे सनसनीखेज आरोप मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लगा हैं. उन्होंने मंच से कहा कि 2020 में किस भाजपा के विधायक को कितने करोड़ में खरीदा गया इसके सुबूत मेरे पास हैं.
ये भी पढ़ेंः सचिन पायलट व राजेंद्र गुढ़ा के बयानों से चढ़ा वॉर रूम का पारा, तैयार की जा रही है रिपोर्ट !
गहलोत-वसुंधरा की मिलीजुली सरकारः राजेंद्र गुढ़ा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि राजस्थान में वर्तमान में गहलोत और वसुंधरा की मिली जुली सरकार है. उन्होंने कहा कि 2020 में बीजेपी के हेलीकॉप्टर खाली लौटे, इसमें कौन सी जादूगरी थी आपकी उसका मेरे पास हिसाब और सुबूत है. राजेंद्र गुढ़ा बोले कि भाजपा के विधायकों को खरीदने में करोड़ों रुपए दिए गए. राजस्थान के ईमानदार मुख्यमंत्री ने किस-किस भाजपा के विधायकों को कितने-कितने पैसे दिए वह मुझे सब पता है और इसके मेरे पास सुबूत भी हैं.
भ्रष्टाचार में तोड़ा कर्नाटक सरकार का रिकॉर्डः उन्होंने आरोप लगाया कि धारीवाल के विभाग में पैसे के बिना काम नहीं होता. राजेंद्र गुड्डा ने अपनी ही सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सरकार का अलाइनमेंट खराब हो गया है. धारीवाल बोलते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री ने अच्छे-अच्छे को पानी पिला दिया. धारीवाल को चाहिए कि वो हमारी राजस्थान की जनता जो मई-जून में प्यासी है इसको पानी पिलाएं. उन्होंने कहा कि धारीवाल के ऑफिस में कोई भी फाइल बिना भ्रष्टाचार के बाहर नहीं निकलती.
ये भी पढ़ेंः सचिन पायलट ने वीरांगनाओं के मुद्दे पर अपनी सरकार पर साधा निशाना, राजेंद्र गुढ़ा बोले- लाचार हैं हम
सचिन पायलट ही ठीक कर सकते हैं अलाइनमेंटः विधायक भरत सिंह कुंदनपुर 3 साल से विधानसभा में नहीं आ रहे. चिट्ठी पर चिट्ठी लिख रहे हैं राजस्थान की विधानसभा में ईमानदारी का बीज खत्म हो रहा है.भरत सिंह चिल्ला रहे हैं. धारीवाल ने भ्रष्टाचार किया प्रमोद जैन भाया खा गया "भाया रे भाया खूब खाया" लेकिन कोई सुनने वाले नहीं है. गुढ़ा ने कहा कि हमारी सरकार कर्नाटक की सरकार का जो 40% का भ्रष्टाचार का मामला था उससे भी आगे चली गई है. हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. हमारी सरकार का अलाइनमेंट खराब है. जिसे सचिन पायलट ही ठीक कर सकते है. धारीवाल का भी अलाइनमेंट खराब है. उसको भी ठीक करो, यह बुड्ढा बावला (पागल) हो गया है.
सचिन पायलट को ही विपक्ष मानते हैं गहलोतः मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सभा में अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि साल 2013 में जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में 21 सीटों पर कांग्रेस आ गई थी, तो पायलट ने उन्हें 100 सीटों तक पहुंचाया और मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने कहा कि सभी 200 विधानसभा में सचिन पायलट ने एक-एक नौजवान का विश्वास जीता. इसके बावजूद हालात यह है कि गहलोत ने तो विपक्ष पायलट कोई मान रखा है.हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जनता की एकमात्र आशा की किरण सचिन पायलट हैं. इस राजस्थान के नौजवानों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.
क्यों है राजेंद्र गुढ़ा के आरोप सनसनीखेजः वैसे तो सचिन पायलट कैंप के विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते रहते हैं. बहरहाल जो आरोप राजेंद्र गुढ़ा ने लगाए हैं उनके अपने आप में मायने इसलिए भी है क्योंकि साल 2020 में यही राजेंद्र गुड़ा थे जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ साए की तरह दिखाई देते थे. यहां तक की सन 2020 में हुई घटना के समय राजेंद्र गुढ़ा वर्तमान आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के निवास पर उस समय पहुंचे थे जब उनके घर इनकम टैक्स की कार्रवाई हुई थी.