जयपुर. मानसरोवर थाना इलाके में रहने वाले परिवार को काम वाली बाई के जाने के 3 दिन बाद पता चला कि उनके बेशकीमती जेवर घर से गायब हैं. इसके बाद मंगलवार देर रात परिवार के सदस्यों ने मानसरोवर थाने पहुंच चोरी का मामला दर्ज करवाया. जांच अधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि गिर्राज नगर स्थित महिमा एलांजा में रहने वालीं भूमिका ठाकुर ने शिकायत दर्ज करवाई.
खास बात ये रही कि बाई परिवार की मौजूदगी में ही अपने हाथ की सफाई दिखाकर चलती बनी. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि अपार्टमेंट में कुछ दिनों पहले ही एक नई बाई को काम पर रखा था. वो अपार्टमेंट में रहने वाले कई लोगों के घर पर काम कर रही थी. जब 3 दिन तक नहीं आई तो महिला ने अलमारियां तलाशीं तो चोरी का पता चला.
कैसे पूरे परिवार की आंखों में झोंकी धूल!- 28 जनवरी को बाई काम करने के लिए आई, उस वक्त पूरा परिवार फ्लैट पर ही मौजूद था. झाड़ू पोछा करने के बाद बाई ने फ्लैट के दूसरे कमरे में डस्टिंग करने की बात कही और कपड़ा लेकर दूसरे कमरे में चली गई. इस दौरान पूरा परिवार ड्राइंग हॉल में बैठकर आपस में बातचीत कर रहा था. मौके का फायदा उठा काम वाली बाई दूसरे कमरे की अलमारी में रखे तकरीबन 3 लाख रुपए की कीमत के गहने चुरा कर फरार हो गई.
पढ़ें- Jaipur police action: डकैती से पहले पुलिस ने 6 बदमाशों को दबोचा, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
फोन बंद आने पर शक- जब बाई 3 दिन तक काम पर नहीं आई तो भूमिका ने मंगलवार को उसे फोन किया, उसका फोन बंद आया. शक होने पर जब दूसरे कमरे की अलमारी संभाली तो उसमें रखे हुए गहने गायब मिले. जिस पर पीड़िता ने अपने पति को इसकी जानकारी दी और मानसरोवर थाने पहुंच चोरी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.