ETV Bharat / state

जयपुर: बस्सी उपखंड के 53 पंचायतों की निकली लॉटरी - पंचायत चुनाव

जयपुर के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र की पंचायत समिति बस्सी की 25 ग्राम पंचायतों और तुंगा पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों के लिए लॉटरी निकली गई. इस दौरान पंचयातवासी भी उपखंड कार्यालय में उपस्थित रहे.

Jaipur news, panchayat election, जयपुर समाचार, बस्सी उपखंड
बस्सी उपखंड के 53 पंचायतों की निकली लॉटरी
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:20 AM IST

बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में गुरुवार को बस्सी और तुंगा पंचायत समिति के 53 ग्राम पंचायतों और वार्डों के लिए लॉटरी निकाली गई. इस दौरान बस्सी के आरक्षण उपखण्ड अधिकारी रामकुवार वर्मा के सभी आरक्षित सीट की घोषणा की.

बस्सी उपखंड के 53 पंचायतों की निकली लॉटरी

बस्सी पंचायत समिति के 25 ग्राम पंचायतों की लॉटरी इस प्रकार रही अनुसूचित जाति के लिए 6 पद, इनमें तीन महिला और तीन पुरुष के लिए आरक्षित. अनुसूचित जनजाति के लिए 5, जिनमें से दो महिला और तीन पुरुष के लिए आरक्षित. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक पद और सामान्य के लिए 13 पद, इनमें से 7 महिला और 6 पद पुरूष के लिए आरक्षित की गई है.

यह भी पढ़ें- जयपुर में जिला प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, बांटे कंबल

वहीं तुंगा पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों की लॉटरी इस प्रकार रही. अनुसूचित जाति के लिए 6 पद, इनमें से 3 महिला और 3 पुरुष के लिए आरक्षित. अनुसूचित जनजाति के लिए 07 पद, इनमें से 3 महिला और 4 पुरुष के लिए आरिक्षित. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1 पद और सामान्य के लिए 14 पद, इनमें से 8 महिला और 6 पद पुरुष के लिए आरक्षित की गई है.

Intro:बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में निकली सरपंचों व वार्ड पंचों की लॉटरी

उपखण्ड अधिकारी रामकुवार वर्मा के नेतृत्व में निकली गई लॉटरी

बस्सी पंचायत समिति की 25 व तुंगा पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों की निकाली गई लॉटरी

काफी गहमा गहमी के बीच निकाली गई लॉटरीBody:

बस्सी ( जयपुर ) राजधानी जयपुर के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र में बस्सी पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को बस्सी व तुंगा पंचायत समिति के 53 ग्राम पंचायतों व वार्डो की आरक्षण उपखण्ड अधिकारी बस्सी रामकुवार वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई।

बस्सी पंचायत समिति के 25 ग्राम पंचायतों की लॉटरी इस प्रकार रही । अनुसूचित जाति हेतु 06 पद , तीन महिला तीन पुरुष । अनुसूचित जनजाति हेतु 05 , दो महिला व तीन पुरुष। अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु एक पद व सामान्य के लिए 13 पद , सात महिला व छ पद पुरूष के लिए आरक्षित किये गए।

कानोता में अनुसूचित जाति , रामरतनपूरा में अन्य पिछड़ा वर्ग , कुथाड़ा खुर्द में सामान्य , बैनाड़ा में अनुसूचित जाति , बुडथल में सामान्य महिला , जितावाला में अनुसूचित जाति महिला , मानसर खेड़ी में सामान्य , रामसर पालावाला में सामान्य महिला , बस्सी में सामान्य महिला , मनोहरपूरा में सामान्य , मोहनपुरा में सामान्य महिला , दुधली में सामान्य , टोडाभाटा में अनुसूचित जनजाति , झर में अनुसूचित जनजाति , बांसखोह में सामान्य , सुमेल में सामान्य महिला , विजयपुरा में अनुसूचित जाति , बगराना में अनुसूचित जनजाति महिला , विजयमुकुन्दपुरा उर्फ हिरावाला में अनुसूचित जाति महिला , घाटा में अनुसूचित जाति महिला , जटवाड़ा में सामान्य महिला , टहटडा में सामान्य , बड़वा में अनुसूचित जनजाति , पडासोली में सामान्य महिला , खोरी में अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुई ।

तुंगा पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों की लॉटरी इस प्रकार रही। अनुसूचित जाति हेतु 06 पद , तीन महिला व तीन पुरुष । अनुसूचित जनजाति हेतु 07 पद , तीन महिला व चार पुरुष । अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 01 पद । सामान्य हेतु 14 पद , आठ महिला व छ पुरुष के लिए आरक्षित की गई।

तुंगा में सामान्य महिला , हिम्मतपुरा में सामान्य ,अणतपुरा में अनुसूचित जनजाति महिला , माधोगढ़ में सामान्य महिला , दनाऊ कला में सामान्य महिला , काशीपुरा में सामान्य महिला , मुण्डली में अनुसूचित जाती , देवगांव में अनुसूचित जनजाति , करणगढ़ में अनुसूचित जनजाति , खतेपुरा में सामान्य , गढ़ में सामान्य , सांभरिया में सामान्य महिला , पालावाला जाटान में अनुसूचित जाति महिला , श्यामपुरा कचौलिया में अनुसूचित जनजाति , फालियावास में सामान्य , खिजुरिया ब्राह्मणान में अन्य पिछड़ा वर्ग , पाटन में अनुसूचित जाति , भुड़ला में सामान्य , भटेरी में अनुसूचित जाति , हँसमहल में अनुसूचित जाती महिला , राजपुरा पातलवास में सामान्य महिला , सिन्दोली में सामान्य महिला , उगावास में अनुसूचित जनजाति , किशनपुरा में अनुसूचित जनजाति महिला ,
खिजुरिया तिवाडीयान में अनुसूचित जनजाति महिला , बराला में अनुसूचित जाति महिला , नगराजपुरा में महिला सामान्य , लालगढ़ में सामान्य के लिए आरक्षित हुई ।

इस दौरान बस्सी पंचायत समिति के सभागार में पंचायत की सीट जानने के लिए लोगो की भीड़ जमा रही।


बाइट :- SDM बस्सी रामकुवार वर्मा

पीटूसी :- सवांददाता बस्सी पुरुषोत्तम शर्मा

:- एक फोटो लास्ट में अटैचConclusion:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.