जयपुर. लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां के बीच आज राजधानी में पहली बार सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के लिए डोर-टू-डोर वोट की अपील करते हुए नजर आए. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी आज जयपुर पहुंचे और शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई नेताओं को निशाने पर लिया.
राजधानी जयपुर में आज वोट मांगने के लिए प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता एक साथ जनसंपर्क करते हुए नजर आए. ये पहला मौका था जब सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जयपुर शहर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के लिए घर घर जाकर वोट की अपील की.
इस दौरान सीएम अशोक गहलोत बापू नगर के कृष्णा मार्ग पर तमाम लोगों से आत्मीयता से मिले और बकायदा लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई. गहलोत ने मतदाताओं से मिलकर कहा कि चुनावी कैंपेन का यही तरीका होता है और इसी से मतदाता को लगता है कि उसका मान सम्मान हो रहा है.
उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी आज जयपुर पहुंचे. उन्होंने भाजपा से कांग्रेस में गए शत्रुघ्न सिन्हा के अखिलेश यादव को लेकर दिए गए बयान पर चुटकी ली. साथ ही सवाल किया कि क्या सिन्हा को राहुल गांधी में पीएम का मैटेरियल नहीं दिखता..
वहीं सुधांशु त्रिवेदी ने बीएसपी प्रमुख मायावती की ओर से पीएम मोदी को असली ओबीसी ना मानकर मुलायम सिंह को असली ओबीसी बताने के बयान पर भी पलटवार किया. त्रिवेदी ने कहा कि मायावती आज सैकड़ों करोड़ की संपत्ति की मालकिन है. विश्व में अपनी मूर्ति बनवाकर लगाने के मामले में सद्दाम हुसैन के बाद तीसरी नेता है जिसने अपनी मूर्ति पर करोड़ों रुपए फूंक दिए.