ETV Bharat / state

जयपुर को मिल सकती है अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी...वैभव गहलोत ने किया स्टेडियम का दौरा - ETV Bharat Rajasthan news

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन सकता है. इसको लेकर (Jaipur Likely to Host International Cricket Match) आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने शनिवार को एसएमएस स्टेडियम का दौरा किया है.

Vaibhav Gehlot Visits SMS stadium
वैभव गहलोत में किया स्टेडियम का दौरा
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 7:17 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच दर्शकों को देखने को मिल (International Cricket Match in Jaipur) सकता है. इसको लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने शनिवार को एसएमएस स्टेडियम का दौरा किया है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम आगामी कुछ महीनों के बाद भारत का दौरा करेगी. ऐसे में आरसीए प्रयास कर रहा है कि श्रीलंका या फिर न्यूजीलैंड के साथ होने वाले इंटरनेशनल मैच की मेजबानी जयपुर को मिल सके.

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान जयपुर को दो इंटरनेशनल मैच (Vaibhav Gehlot Visits SMS stadium) अलॉट हुए थे. इनमें से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक मैच की मेजबानी जयपुर को मिली थी. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाला एक अन्य मैच जयपुर में रद्द कर दिया गया था. ऐसे में वैभव गहलोत ने बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह से मांग करते हुए कहा है कि श्रीलंका या फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले किसी भी एक मैच की मेजबानी जयपुर को दी जाए. इसके बाद वैभव गहलोत ने एसएमएस स्टेडियम का दौरा भी किया.

वैभव गहलोत में किया स्टेडियम का दौरा

पढ़ें. दो साल बाद जयपुर को आईपीएल की मेजबानी! राजस्थान रॉयल्स के प्रतिनिधि पहुंचे SMS स्टेडियम

क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाना लक्ष्य : वहीं, 24 दिसंबर को आरसीए के चुनाव होने हैं. एक बार फिर वैभव गहलोत की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी तय मानी जा रही है. बीते 3 साल के कार्यकाल को लेकर वैभव गहलोत ने कहा कि हमारे समय में राजस्थान से लगभग 10 प्लेयर आईपीएल और भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेले. हमने जयपुर के साथ-साथ उदयपुर में भी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात खेल प्रेमियों को दी है. ऐसे में हमारा मकसद रहेगा कि आगामी 3 साल में क्रिकेट को और नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाए, ताकि राजस्थान के खिलाड़ियों को अधिक बेहतर मौके मिल सके.

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच दर्शकों को देखने को मिल (International Cricket Match in Jaipur) सकता है. इसको लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने शनिवार को एसएमएस स्टेडियम का दौरा किया है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम आगामी कुछ महीनों के बाद भारत का दौरा करेगी. ऐसे में आरसीए प्रयास कर रहा है कि श्रीलंका या फिर न्यूजीलैंड के साथ होने वाले इंटरनेशनल मैच की मेजबानी जयपुर को मिल सके.

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान जयपुर को दो इंटरनेशनल मैच (Vaibhav Gehlot Visits SMS stadium) अलॉट हुए थे. इनमें से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक मैच की मेजबानी जयपुर को मिली थी. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाला एक अन्य मैच जयपुर में रद्द कर दिया गया था. ऐसे में वैभव गहलोत ने बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह से मांग करते हुए कहा है कि श्रीलंका या फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले किसी भी एक मैच की मेजबानी जयपुर को दी जाए. इसके बाद वैभव गहलोत ने एसएमएस स्टेडियम का दौरा भी किया.

वैभव गहलोत में किया स्टेडियम का दौरा

पढ़ें. दो साल बाद जयपुर को आईपीएल की मेजबानी! राजस्थान रॉयल्स के प्रतिनिधि पहुंचे SMS स्टेडियम

क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाना लक्ष्य : वहीं, 24 दिसंबर को आरसीए के चुनाव होने हैं. एक बार फिर वैभव गहलोत की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी तय मानी जा रही है. बीते 3 साल के कार्यकाल को लेकर वैभव गहलोत ने कहा कि हमारे समय में राजस्थान से लगभग 10 प्लेयर आईपीएल और भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेले. हमने जयपुर के साथ-साथ उदयपुर में भी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात खेल प्रेमियों को दी है. ऐसे में हमारा मकसद रहेगा कि आगामी 3 साल में क्रिकेट को और नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाए, ताकि राजस्थान के खिलाड़ियों को अधिक बेहतर मौके मिल सके.

Last Updated : Dec 3, 2022, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.