ETV Bharat / state

JIFF 2023 : अभिनेत्री अपर्णा सेन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड...राजस्थानी फिल्मों की भी होगी स्क्रीनिंग - Rajasthan Hindi News

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत शुक्रवार से होगी. इसमें कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी. भारत की एक्टर-डायरेक्टर अपर्णा सेन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा. इस दौरान कई फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसमें राजस्थानी फिल्में भी शामिल हैं. इसके साथ ही कई विषयों पर चर्चा भी होगी.

Jaipur international film festival
Jaipur international film festival
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 9:41 PM IST

जयपुर. पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF 2023) का शुक्रवार से आगाज होगा. शाम 4:30 बजे महाराणा प्रताप सभागार में उद्घाटन समारोह होगा. जहां दो बार के ग्रैमी विनर रिकी केज़, हॉलीवुड स्टार पामेला जय स्मिथ और सुमति राम उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इस मौके मौजूद हस्तियों के निर्देशन में जिया नाथ और सनातन चक्रवर्ती अमीर खुसरो को समर्पित नृत्य रचना प्रस्तुत करेंगे. आयोजकों का दावा है कि जयपुर में ऐसा आयोजन पहली मर्तबा किया जा रहा है जिसमें दुनिया के इतने नामी कलाकार एक साथ इकट्ठा होंगे.

एक्टर-डायरेक्टर अपर्णा सेन को सम्मान : भारत की जानी-मानी अभिनेत्री, स्क्रीन प्ले और फिल्म निर्देशक अपर्णा सेन (Life Time Achievement Award to actress Aparna Sen) को इस बार जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा. अपर्णा सेन फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और अभिनेत्री हैं, जो बंगाली सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उन्हें एक अभिनेत्री और फिल्म निर्माता के रूप में कई पुरस्कार मिले हैं. इनमें 9 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 5 फिल्मफेयर पुरस्कार और 13 बंगाल फिल्म पत्रकार संघ पुरस्कार शामिल हैं. कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से भी सम्मानित किया है.

JIFF start from tomorrow
अभिनेत्री अपर्णा सेन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

पढ़ें. JIFF 2023 में आकर्षण होंगे बॉलीवुड के सितारे, सोनाली बेंद्रे और प्रियदर्शन के साथ कमलेश पांडे करेंगे शिरकत

अपर्णा सेन को ये अवार्ड 6 जनवरी को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में रेड कार्पेट पर होने वाले (Jaipur international film festival) उद्घाटन समारोह के तहत दिया जाएगा. अपर्णा को ये सम्मान जूरी के सदस्य और स्क्रीनप्ले राइटर कमलेश पांडे और जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज देंगे. इस मौके पर ज्वाला और चालबाज जैसी फिल्मों के निर्देशक पंकज पाराशर सहित देश विदेश के 200 से भी अधिक निर्माता, निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर मौजूद रहेंगे. उद्घाटन समारोह में फिल्मों और कला, साहित्य, संस्कृति, सिनेमा और समाज सेवा से जुड़ी हस्तियां 13 कैटेगिरी में 122 अवॉर्ड विनर्स को पुरस्कृत करेंगी.

राजस्थानी फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग : जिफ में 6 जनवरी को उद्घाटन के बाद 7 से 10 जनवरी (Programs in JIFF 2023) तक चयनित और पुरस्कृत फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इस दौरान कुल 63 देशों की 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इनमें इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लेंथ फिल्मों सहित 61 फुल लेंथ फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. ये वो फिल्में हैं, जिनका जिफ की ओर से देश के पांच शहरों में पहली बार आयोजित किए गए 'टॉर्च कैम्पेन' के तहत प्रचार प्रसार किया गया था. इसके अलावा 28 फुल लेंथ डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिक्शन, वेब सीरीज़, शॉर्ट एनीमेशन फिल्में भी दिखाई जाएंगी. इस दौरान राजस्थान के सक्रिय और चर्चित 13 फिल्मकारों की फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी. इनमें तीन राजस्थानी भाषा की फुल लेंथ फिल्मों में नीरज खंडेलवाल की मिंजर, दीपांकर प्रकाश की नानेरा, अनिल भूप की सुभागी और हेमंत सिरवी की हिंदी फिल्म गोडलिया सहित 12 शॉर्ट कैटेगरी की फिल्में शामिल हैं.

पढ़ें. JIFF में 63 देशों की 282 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग, दो बार के ग्रेमी विनर रिकी केज रहेंगे आकर्षण

मानसिक योग थीम पर कई फिल्मों की स्क्रीनिंग : जिफ के संस्थापक हनु रोज ने बताया कि फिल्मोत्सव के इतिहास में पहली बार जिफ सिने प्रेमियों के लिए एक अनूठी थीम लाया है. इसका नाम है ‘फिल्मों से मानसिक योग’. फेस्टिवल के दौरान 7 से 9 जनवरी को आईनॉक्स के ऑडी-5 'इनसिगनिया' में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक इस थीम पर भारत सहित दुनिया के 4 देशों कनाडा, ईरान, चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के फिल्मकारों की कुल 28 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. 7 और 8 जनवरी को 11-11 और 9 जनवरी को 6 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. गौरतलब है कि फिल्म फेस्टिवल के बाद जिफ पूरी दुनिया में ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित करने का अभियान भी चलाएगा.

जयपुर फिल्म मार्केट भी होगा खास : जिफ में 7 से 9 जनवरी को जयपुर फिल्म मार्केट की गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. पहले दिन सुबह 11 बजे भारतीय सिनेमा कल, आज और कल पर चर्चा होगी. दोपहर 2.00 बजे से चैलेंजेज ऑफ फिल्म मेकिंग फ्रॉम वूमेन एंड मेन्स पर्सपेक्टिव, फिल्म फाइनेंस, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन, दोपहर 3 बजे से आफ्टर थिएटर एंड ओटीटी, फ्यूचर टेक्नोलॉजी फॉर वाचिंग फिल्म्स और शाम 4 बजे से ‘वेब सीरीज़ वाला आया है’ विषय पर चर्चाएं होंगी. इसमें फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, फिल्म निर्माता रिंकी भुयान सरमा, रंग दे बसंती के लेखक कमलेश पांडे और जलवा, चालबाज फिल्मों के निर्देशक पंकज पाराशर, गजनी और दंगल के सहायक विनय वैकुल, फिल्म्स डिवीजन के डायरेक्टर के एस श्रीधर, बांग्लादेशी फिल्म मेकर प्रसून रहमान, यूके की फिल्म मेकर फिलिप्पा फ्रेसबी और OTT Zee5 की चीफ कंटेंट ऑफिसर निमिषा पांडे शामिल होंगी.

पढ़ें. JIFF 2023 : मशहूर कलाकारों की 6 Web Series की होगी स्क्रीनिंग, OTT पर चर्चित वेब सीरीज भी दिखाई जाएगी

8 जनवरी को 'हंग्री ऑडियन्स': 'न्यू जॉनर इन ओटीटी बाय BBC स्टूडियोज़’ विषय पर चर्चा BBC स्टूडियोज़ के जनरल मैनेजर समीर गोगटे, दोपहर 2 बजे 'मास्टर क्लास बाय पंकज पाराशर' और हलीवुड से फिल्म लेखक पामेला जय स्मिथ का आयोजन, 3 बजे ए चैट विद डायरेक्टर्स, राइटर्स एंड स्टार्स का आयोजन तथा शाम 4 बजे रीजनल सिनेमा ऑफ इंडिया विद स्पेशल रिफ्रेन्स टू राजस्थानी सिनेमा विशय पर चर्चा आयोजित की जाएगी. शाम 7 बजे जिफ की विश्वप्रसिद्ध इंटरनेशनल को प्रोडक्शन मीट का आयोजन होगा. इसमें 18 देशों के फिल्मकार भाग लेने जयपुर पहुंच रहे हैं.

9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अजय ब्रह्मात्ज की पुस्तक 'और कुछ पन्ने कोरे रह गए-इरफान' पर अजय ब्रह्मात्ज से स्क्रीन प्ले राइटर रामकुमार सिंह चर्चा करेंगे. इसी दिन दोपहर 12.30 बजे 'बर्थ सेंटेनरी सेलिब्रेशन ऑफ लीजेंडरी फिल्म मेकर सत्यजीत रे' पर चर्चा, दोपहर 2 बजे से 'ग्लोबल फिल्म टूरिज्म समिट' और इंडियन स्टेटस की फिल्म ट्यूरिज्म पॉलिसीज पर चर्चा का आयोजन, दोपहर 3 बजे 'डू वी नीड फिल्म सिटी इन दी करंट सिनेरियो', 3.35 बजे सपोर्ट द वॉइस ऑफ ईरान थ्रू ईरानियन म्यूजिक प्ले किया जाएगा. इसका मकसद ईरान की महिला आवाज को सपोर्ट करना है तथा शाम 4 बजे बॉलीवुड सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय की लाइव परफॉर्मेंस होगी.

जयपुर. पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF 2023) का शुक्रवार से आगाज होगा. शाम 4:30 बजे महाराणा प्रताप सभागार में उद्घाटन समारोह होगा. जहां दो बार के ग्रैमी विनर रिकी केज़, हॉलीवुड स्टार पामेला जय स्मिथ और सुमति राम उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इस मौके मौजूद हस्तियों के निर्देशन में जिया नाथ और सनातन चक्रवर्ती अमीर खुसरो को समर्पित नृत्य रचना प्रस्तुत करेंगे. आयोजकों का दावा है कि जयपुर में ऐसा आयोजन पहली मर्तबा किया जा रहा है जिसमें दुनिया के इतने नामी कलाकार एक साथ इकट्ठा होंगे.

एक्टर-डायरेक्टर अपर्णा सेन को सम्मान : भारत की जानी-मानी अभिनेत्री, स्क्रीन प्ले और फिल्म निर्देशक अपर्णा सेन (Life Time Achievement Award to actress Aparna Sen) को इस बार जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा. अपर्णा सेन फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और अभिनेत्री हैं, जो बंगाली सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उन्हें एक अभिनेत्री और फिल्म निर्माता के रूप में कई पुरस्कार मिले हैं. इनमें 9 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 5 फिल्मफेयर पुरस्कार और 13 बंगाल फिल्म पत्रकार संघ पुरस्कार शामिल हैं. कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से भी सम्मानित किया है.

JIFF start from tomorrow
अभिनेत्री अपर्णा सेन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

पढ़ें. JIFF 2023 में आकर्षण होंगे बॉलीवुड के सितारे, सोनाली बेंद्रे और प्रियदर्शन के साथ कमलेश पांडे करेंगे शिरकत

अपर्णा सेन को ये अवार्ड 6 जनवरी को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में रेड कार्पेट पर होने वाले (Jaipur international film festival) उद्घाटन समारोह के तहत दिया जाएगा. अपर्णा को ये सम्मान जूरी के सदस्य और स्क्रीनप्ले राइटर कमलेश पांडे और जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज देंगे. इस मौके पर ज्वाला और चालबाज जैसी फिल्मों के निर्देशक पंकज पाराशर सहित देश विदेश के 200 से भी अधिक निर्माता, निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर मौजूद रहेंगे. उद्घाटन समारोह में फिल्मों और कला, साहित्य, संस्कृति, सिनेमा और समाज सेवा से जुड़ी हस्तियां 13 कैटेगिरी में 122 अवॉर्ड विनर्स को पुरस्कृत करेंगी.

राजस्थानी फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग : जिफ में 6 जनवरी को उद्घाटन के बाद 7 से 10 जनवरी (Programs in JIFF 2023) तक चयनित और पुरस्कृत फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इस दौरान कुल 63 देशों की 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इनमें इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लेंथ फिल्मों सहित 61 फुल लेंथ फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. ये वो फिल्में हैं, जिनका जिफ की ओर से देश के पांच शहरों में पहली बार आयोजित किए गए 'टॉर्च कैम्पेन' के तहत प्रचार प्रसार किया गया था. इसके अलावा 28 फुल लेंथ डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिक्शन, वेब सीरीज़, शॉर्ट एनीमेशन फिल्में भी दिखाई जाएंगी. इस दौरान राजस्थान के सक्रिय और चर्चित 13 फिल्मकारों की फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी. इनमें तीन राजस्थानी भाषा की फुल लेंथ फिल्मों में नीरज खंडेलवाल की मिंजर, दीपांकर प्रकाश की नानेरा, अनिल भूप की सुभागी और हेमंत सिरवी की हिंदी फिल्म गोडलिया सहित 12 शॉर्ट कैटेगरी की फिल्में शामिल हैं.

पढ़ें. JIFF में 63 देशों की 282 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग, दो बार के ग्रेमी विनर रिकी केज रहेंगे आकर्षण

मानसिक योग थीम पर कई फिल्मों की स्क्रीनिंग : जिफ के संस्थापक हनु रोज ने बताया कि फिल्मोत्सव के इतिहास में पहली बार जिफ सिने प्रेमियों के लिए एक अनूठी थीम लाया है. इसका नाम है ‘फिल्मों से मानसिक योग’. फेस्टिवल के दौरान 7 से 9 जनवरी को आईनॉक्स के ऑडी-5 'इनसिगनिया' में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक इस थीम पर भारत सहित दुनिया के 4 देशों कनाडा, ईरान, चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के फिल्मकारों की कुल 28 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. 7 और 8 जनवरी को 11-11 और 9 जनवरी को 6 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. गौरतलब है कि फिल्म फेस्टिवल के बाद जिफ पूरी दुनिया में ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित करने का अभियान भी चलाएगा.

जयपुर फिल्म मार्केट भी होगा खास : जिफ में 7 से 9 जनवरी को जयपुर फिल्म मार्केट की गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. पहले दिन सुबह 11 बजे भारतीय सिनेमा कल, आज और कल पर चर्चा होगी. दोपहर 2.00 बजे से चैलेंजेज ऑफ फिल्म मेकिंग फ्रॉम वूमेन एंड मेन्स पर्सपेक्टिव, फिल्म फाइनेंस, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन, दोपहर 3 बजे से आफ्टर थिएटर एंड ओटीटी, फ्यूचर टेक्नोलॉजी फॉर वाचिंग फिल्म्स और शाम 4 बजे से ‘वेब सीरीज़ वाला आया है’ विषय पर चर्चाएं होंगी. इसमें फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, फिल्म निर्माता रिंकी भुयान सरमा, रंग दे बसंती के लेखक कमलेश पांडे और जलवा, चालबाज फिल्मों के निर्देशक पंकज पाराशर, गजनी और दंगल के सहायक विनय वैकुल, फिल्म्स डिवीजन के डायरेक्टर के एस श्रीधर, बांग्लादेशी फिल्म मेकर प्रसून रहमान, यूके की फिल्म मेकर फिलिप्पा फ्रेसबी और OTT Zee5 की चीफ कंटेंट ऑफिसर निमिषा पांडे शामिल होंगी.

पढ़ें. JIFF 2023 : मशहूर कलाकारों की 6 Web Series की होगी स्क्रीनिंग, OTT पर चर्चित वेब सीरीज भी दिखाई जाएगी

8 जनवरी को 'हंग्री ऑडियन्स': 'न्यू जॉनर इन ओटीटी बाय BBC स्टूडियोज़’ विषय पर चर्चा BBC स्टूडियोज़ के जनरल मैनेजर समीर गोगटे, दोपहर 2 बजे 'मास्टर क्लास बाय पंकज पाराशर' और हलीवुड से फिल्म लेखक पामेला जय स्मिथ का आयोजन, 3 बजे ए चैट विद डायरेक्टर्स, राइटर्स एंड स्टार्स का आयोजन तथा शाम 4 बजे रीजनल सिनेमा ऑफ इंडिया विद स्पेशल रिफ्रेन्स टू राजस्थानी सिनेमा विशय पर चर्चा आयोजित की जाएगी. शाम 7 बजे जिफ की विश्वप्रसिद्ध इंटरनेशनल को प्रोडक्शन मीट का आयोजन होगा. इसमें 18 देशों के फिल्मकार भाग लेने जयपुर पहुंच रहे हैं.

9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अजय ब्रह्मात्ज की पुस्तक 'और कुछ पन्ने कोरे रह गए-इरफान' पर अजय ब्रह्मात्ज से स्क्रीन प्ले राइटर रामकुमार सिंह चर्चा करेंगे. इसी दिन दोपहर 12.30 बजे 'बर्थ सेंटेनरी सेलिब्रेशन ऑफ लीजेंडरी फिल्म मेकर सत्यजीत रे' पर चर्चा, दोपहर 2 बजे से 'ग्लोबल फिल्म टूरिज्म समिट' और इंडियन स्टेटस की फिल्म ट्यूरिज्म पॉलिसीज पर चर्चा का आयोजन, दोपहर 3 बजे 'डू वी नीड फिल्म सिटी इन दी करंट सिनेरियो', 3.35 बजे सपोर्ट द वॉइस ऑफ ईरान थ्रू ईरानियन म्यूजिक प्ले किया जाएगा. इसका मकसद ईरान की महिला आवाज को सपोर्ट करना है तथा शाम 4 बजे बॉलीवुड सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय की लाइव परफॉर्मेंस होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.