जयपुर. शहर में शिक्षा दिवस के मौके पर सचिवालय में गुरुवार को मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक हुई. जिसमें सरकारी स्कूलों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों पर रखे जाने पर निर्णय लिया गया. कैबिनेट सब कमेटी की अहम बैठक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपवास का नाम बदलकर अब स्वर्गीय रामचरण गोयल का नाम होगा.
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खालिया चुरू का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी कुशाल सिंह के नाम पर होगा. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रुपाबाला झुंझुनू का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बुझाराम के नाम पर किए जाने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ेंः देबीपुर-रासूलपुर स्टेशनों के बीच रेल लाइन कार्य के चलते रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित
मंत्री बीडी कल्ला ने बताया की जिला स्तर पर बनाई गई कमेटी उन कमेटी की सिफारिश के आधार पर इन नामकरण किया गया है. इस बैठक में तीन स्कूलों का नामकरण किया गया किया गया है. जिन स्वतंत्र सेनानियों के नाम से स्कूल का नाम बदला गया है उनकी देश की आजादी में अहम भूमिका रही है. स्वतंत्र सेनानियों के नाम से स्कूल का नाम रखा गया है. इससे उन स्वतंत्र सेनानियों देश के प्रति प्रेम और समर्पण भी बरकरार रहेगा. कल्ला ने बताया कि अगर अन्य जिलों से जिला लेवलनपर बनी कमेटी सिफारिश करती है तो उस पर भी सब कमेटी चर्चा कर निर्णय लेगी.