ETV Bharat / state

अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वाली पहली महिला घुड़सवार बनीं दिव्यकृति सिंह

जयपुर की दिव्यकृति सिंह को मंगलवार को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. दिव्यकृति देश की पहली महिला घुड़सवार हैं.

Jaipur Girl Divyakriti Singh
घुड़सवार दिव्यकृति सिंह
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2024, 7:39 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 8:17 PM IST

जयपुर. एशियाई खेलों में घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीतने वाली दिव्यकृति सिंह को मंगलवार को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वाली दिव्यकृति ने देश की पहली महिला घुड़सवार के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में दिव्यकृति सिंह को सम्मानित किया. खास बात ये भी है कि 5 साल बाद राजस्थान के किसी एथलीट को अर्जुन अवॉर्ड मिला है.

पहले एशियाई खेलों में देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करने वाली दिव्यकृति को अब देश ने सम्मानित किया है. वो घुड़सवारी में एशियाई खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. अब उन्होंने राजस्थान के नजरिए से अर्जुन अवार्ड का 5 साल का सूखा खत्म किया है, जो राजस्थान के लिए एक गौरव का क्षण है. इस वर्ष अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वाली वो राजस्थान की एकमात्र प्रतिनिधि हैं. अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद दिव्यकृति ने कहा कि राष्ट्रपति से सम्मान और पुरस्कार प्राप्त करना घुड़सवारी खेल, उनके साथियों और घोड़ों के लिए बेहद गर्व का क्षण है. ये एक सुखद अनुभव है और इसके लिए वो न सिर्फ अपने परिवार बल्कि अपने घोड़ों के प्रति भी आभार व्यक्त करती हैं, जिनके सहयोग से उन्हें ये उपलब्धि हासिल हुई.

  • President Droupadi Murmu confers Arjuna Award, 2023 on Ms Divyakriti Singh for her achievements in Equestrian. She has won one Gold Medal (Team Dressage) in the 19th Asian Games held in Hangzhou, China in 2023. pic.twitter.com/BrGPfqZMzk

    — President of India (@rashtrapatibhvn) January 9, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. मोहम्मद शमी अर्जुन अवार्ड से हुए सम्मानित, इन दो खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न

जयपुर की दिव्यकृति बीते तीन सालों से जर्मनी में हेगन के प्रसिद्ध हॉफ कैसलमैन ड्रेसाज यार्ड में प्रशिक्षण ले रही हैं. 2023 मार्च में ही इंटरनेशनल इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन की ओर से जारी ग्लोबल ड्रेसाज रैंकिंग में दिव्यकृति को एशिया में नंबर 1 और विश्व में 14वां स्थान दिया गया था. आपको बता दें कि दिव्यकृति सितंबर में चीन के हांगझू में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय ड्रेसाज टीम का हिस्सा थीं. इसके बाद उन्होंने बीते साल के आखिर में सऊदी अरब के रियाद में अंतर्राष्ट्रीय ड्रेसाज इवेंट में एक व्यक्तिगत सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मैडल भी जीते. अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में विश्वभर के राइडर्स शामिल हुए थे, जिनके बीच खेलते हुए दिव्यकृति ने एशियाई खेलों के स्कोर में सुधार करते हुए अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाए.

जयपुर. एशियाई खेलों में घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीतने वाली दिव्यकृति सिंह को मंगलवार को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वाली दिव्यकृति ने देश की पहली महिला घुड़सवार के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में दिव्यकृति सिंह को सम्मानित किया. खास बात ये भी है कि 5 साल बाद राजस्थान के किसी एथलीट को अर्जुन अवॉर्ड मिला है.

पहले एशियाई खेलों में देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करने वाली दिव्यकृति को अब देश ने सम्मानित किया है. वो घुड़सवारी में एशियाई खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. अब उन्होंने राजस्थान के नजरिए से अर्जुन अवार्ड का 5 साल का सूखा खत्म किया है, जो राजस्थान के लिए एक गौरव का क्षण है. इस वर्ष अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वाली वो राजस्थान की एकमात्र प्रतिनिधि हैं. अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद दिव्यकृति ने कहा कि राष्ट्रपति से सम्मान और पुरस्कार प्राप्त करना घुड़सवारी खेल, उनके साथियों और घोड़ों के लिए बेहद गर्व का क्षण है. ये एक सुखद अनुभव है और इसके लिए वो न सिर्फ अपने परिवार बल्कि अपने घोड़ों के प्रति भी आभार व्यक्त करती हैं, जिनके सहयोग से उन्हें ये उपलब्धि हासिल हुई.

  • President Droupadi Murmu confers Arjuna Award, 2023 on Ms Divyakriti Singh for her achievements in Equestrian. She has won one Gold Medal (Team Dressage) in the 19th Asian Games held in Hangzhou, China in 2023. pic.twitter.com/BrGPfqZMzk

    — President of India (@rashtrapatibhvn) January 9, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. मोहम्मद शमी अर्जुन अवार्ड से हुए सम्मानित, इन दो खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न

जयपुर की दिव्यकृति बीते तीन सालों से जर्मनी में हेगन के प्रसिद्ध हॉफ कैसलमैन ड्रेसाज यार्ड में प्रशिक्षण ले रही हैं. 2023 मार्च में ही इंटरनेशनल इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन की ओर से जारी ग्लोबल ड्रेसाज रैंकिंग में दिव्यकृति को एशिया में नंबर 1 और विश्व में 14वां स्थान दिया गया था. आपको बता दें कि दिव्यकृति सितंबर में चीन के हांगझू में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय ड्रेसाज टीम का हिस्सा थीं. इसके बाद उन्होंने बीते साल के आखिर में सऊदी अरब के रियाद में अंतर्राष्ट्रीय ड्रेसाज इवेंट में एक व्यक्तिगत सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मैडल भी जीते. अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में विश्वभर के राइडर्स शामिल हुए थे, जिनके बीच खेलते हुए दिव्यकृति ने एशियाई खेलों के स्कोर में सुधार करते हुए अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाए.

Last Updated : Jan 9, 2024, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.