जयपुर. राजधानी जयपुर के गोविंदपुरा में बनकर तैयार बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट का शुक्रवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, वन व पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी और मंत्री लालचंद कटारिया ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया. करीब 100 हेक्टेयर वन क्षेत्र में बने इस पार्क में आठ किलोमीटर का वॉकिंग ट्रैक बनाया गया है. वहीं, इस बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट के निर्माण में करीब पांच करोड़ की लागत आई है. जिसमें हजारों की संख्या में पेड़ पौधे लगाए गए हैं.
इस बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट में शहर के लोगों को घूमने के लिए प्राकृतिक वातावरण मिलेगा. साथ ही बताया गया कि इस 100 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तृत इस फॉरेस्ट में 25000 तरह के प्लांट, 10000 तरह की झाड़ियां, 10000 तरह के छोटे पौधे और 1000 जैव विविधता से जुड़ी बेल विकसित की गई है. इसके अलावा यहां घूमने के लिए करीब 8 किलोमीटर का ट्रैक बनाया गया है. जल संरक्षण के लिए तीन ताल, योग लॉन और 6 हट्स का निर्माण किया गया है.
इसे भी पढ़ें - ये न्यूयार्क और मैड्रिड के पार्क नहीं, कोटा का 'गार्डन ऑफ जॉय' है...देखें तस्वीरें
वन विभाग और जेडीए के सहयोग से बने इस फॉरेस्ट को लेकर जयपुरवासी खासा उत्साहित हैं. ऐसे में इस बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट का आनंद लेने के लिए सफारी की सुविधा भी मुहैया करवाई गई है. पर्यटक जिप्सी में बैठकर यहां सफारी का आनंद ले सकेंगे.करीब 147 हेक्टेयर भूमि में से वन विभाग ने करीब 100 हेक्टेयर क्षेत्र में इस फॉरेस्ट को डवलप किया है. शेष 47 हेक्टेयर क्षेत्र भूमि को भी जल्द ही विकसित करने की योजना है. साथ ही इस फॉरेस्ट में विदेशी पेड़ पौधे लगाने के लिए करीब 10 करोड़ के बजट की मांग की गई है. जयपुर के स्मृति वन और सेंट्रल पार्क की तर्ज पर बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट को तैयार किया गया है.