जयपुर. जयपुर अपना 293वां स्थापना दिवस मना रहा है. यहां के किले, महल, चौपड़ और रास्ते जयपुर की विरासत को आज भी समेटे हुए हैं. 18 नवंबर 1727 को महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने जयपुर की नींव रखी थी. 293 साल के जयपुर में समय के साथ बहुत से बदलाव आते गए, लेकिन कोरोना के बाद सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिले. हर साल पर्यटन विभाग और पुरातत्व विभाग के द्वारा जयपुर के स्थापना दिवस पर कई तरह के बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के चलते किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए.
यह भी पढ़ें: NISA ने शिक्षा मंत्री डोटासरा को भेजा लीगल नोटिस, माफी नहीं मांगने पर 10 करोड़ की मानहानि का दावा
रंगोली बनाकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश
पुरातत्व विभाग के द्वारा महल स्मारकों पर केवल रंगोली बनाकर कोविड-19 के बचाव का संदेश दिया गया. साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया. बता दें जयपुर के अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में रंगोली बनाकर जागरूकता का संदेश दिया गया. साथ ही अल्बर्ट हॉल के मेन गेट पर नो मास्क नो एंट्री का नोटिस लगाया गया है. इस दौरान जो भी पर्यटक अल्बर्ट हॉल और अन्य पर्यटन स्थल पर पहुंचे, उन्हें कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी पर्यटकों को संदेश दिया गया.