ETV Bharat / state

Extra Marital Affair: नाजायज इश्क में बिखरा कुनबा, जानें बर्बाद 8 जिंदगियों की खूनी हकीकत - Jaipur Extra Marital Affair

आज हम बात करेंगे एक नापाक रिश्ते के खौफनाक खात्मे (Extra Marital Affair Case) की, जिसकी जद में आकर 8 लोगों का कुनबा पूरी तरह से बर्बाद हो गया. उन पर हत्या के मामले दर्ज हैं. जेल की सलाखों से उनका बाहर निकलना अब मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Jaipur crime news
नाजायज इश्क में बिखरा कुनबा
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 3:34 PM IST

जयपुर. रिश्तों की दहलीज को लांघने पर सिवाय बर्बादी के कुछ हासिल नहीं होता और उन रिश्तों की समाज में स्वीकार्यता भी नहीं है जिसे नाजायज की संज्ञा दी गई है. आपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair Case) के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन इसके पीछे खौफ की कई रक्तरंजित दास्तां भी हैं. विवाहेतर संबंधों के चलते कई परिवार बर्बाद हो गए. खैर आज हम आपको एक ऐसे वाकए से रू-ब-रू कराएंगे, जिसे सुन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि एक नापाक रिश्ते की आग में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे सात परिवार तबाह हो गए.

घटनाक्रम नवंबर, 2021 की है. जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके की रहने वाली रेशमा को उसकी 25 वर्षीय पुत्रवधु के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चला. इसके बाद मकान में किराए पर रह रहे मजनू विक्की को रेशमा और उसके बेटे ने पहले तो धमकी दी, लेकिन आगे बात बिगड़ने की सूरत में उसे घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद से ही रेशमा अपनी पुत्रवधु पर नजर रखने लगी. साथ ही उस पर कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी गईं. बावजूद इसके वो गाहे-बगाहे कुछ ऐसा कर देती जो रेशमा को गवारा नहीं था. ऐसे में रेशमा ने विक्की को सबक (Jaipur Vicky Murder Case) सिखाने की ठानी. अभी रेशमा प्लानिंग बना ही रही थी कि इतने में एक दिन उसकी पुत्रवधु अचानक घर से गायब हो गई.

पहले विक्की को किया अगवा और फिर... दरअसल, 29 नवंबर, 2021 की शाम को रेशमा की पुत्रवधु अचानक घर से गायब हो गई. ऐसे में रेशमा और उसके बेटे को शक हुआ कि विक्की ही उसे भगाकर ले गया होगा. इसके बाद रेशमा ने अपने बेटे राज, कानाराम, दीपक और अनिल के साथ मिलकर नाहरगढ़ इलाके से विक्की को उठा लिया. उसे स्कॉर्पियो में डालकर टोंक रोड की ओर लाया गया, जहां आरोपियों ने विक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी टोंक रोड से आगरा हाइवे की ओर बढ़ गए. इस बीच आरोपियों को शक था कि आगे उनकी गिरफ्तारी हो सकती है, सो उन्होंने हाइवे की जगह कच्चे रास्ते को चुना और बस्सी थाना क्षेत्र स्थित जंगल में जा घुसे जहां शव को फेंक उसपर डंडों से कई वार किए, ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा (Nahargarh police arrested 8 accused) सके. कुछ देर वहां रुकने के बाद वापस जयपुर लौट आए.

ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े हत्यारे: जयपुर लौटने के बाद से ही आरोपी खासा खौफजदा थे. ऐसे में उन्होंने वापस उस जंगल में जाना का निर्णय लिया, जहां उन लोगों ने विक्की की लाश को फेंका था. ताकि पूरी तरह से कंफर्म हो जाए कि विक्की मर चुका है. लेकिन इस बार आरोपियों ने बड़ी गलती कर दी. आरोपियों ने कच्चे रास्ते की बजाय जंगल जाने को राजधोक टोल प्लाजा को क्रॉस किया. वहीं, टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की गाड़ी के नंबर कैद हो गए. इधर, विक्की के घर से अचानक लापता होने पर उसके पिता ने 29 नवंबर, 2021 को नाहरगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद 30 नवंबर, 2021 को बस्सी थाना क्षेत्र स्थित जंगल से विक्की की लाश बरामद हुई.

इसे भी पढ़ें - Jodhpur Murder Mystery: पति और ननद की हत्या में आरोपी पत्नी भी गिरफ्तार...अवैध संबंध में रची हत्या की साजिश

हालांकि, विक्की को आखिरी बार रेशमा के साथ देखा गया था और विक्की के पिता ने भी रेशमा और उसके बेटों पर शक जताया था. ऐसे में पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की तो टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रेशमा के बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों को टोल क्रॉस करते देखा गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राज, कानाराम, दीपक और अनिल शामिल थे, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता रेशमा मौके से फरार हो गई थी.

भाइयों के जेल जाने के बाद पत्नी से करने लगा था नफरत: रेशमा फरार थी और उसके चारों बेटों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी. ऐसे में रेशमा का पांचवा बेटा जिसकी पत्नी का विक्की से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था, वह अपनी पत्नी से नफरत करने लगा. लव मैरिज करने के बाद भी पत्नी ने उसे धोखा दिया था और उसी के कारण उसके भाई जेल की सलाखों के पीछे थे. जिसके चलते रेशमा का पांचवा बेटा अपनी पत्नी की हत्या की प्लानिंग करने लगा. इस बीच विक्की की हत्या के 10 महीने बाद आरोपी पति ने अपने जीजा और एक अन्य रिश्तेदार के साथ मिलकर 21 सितंबर को पत्नी को नशे की गोलियां देकर उसके साथ गैंगरेप किया और फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.

पहले गैंगरेप और फिर हत्या: हत्या के दौरान मृतका गर्भवती थी. जिसके शव को आरोपियों ने अर्धनग्न अवस्था में फंदे से लटका दिया. साथ ही घर में रखे सामान को बिखेर दिया, ताकि इस घटना को लूटपाट के बाद हत्या के रूप में दर्शाया जा सके. इसके बाद आरोपी पति शाम को ई-रिक्शा चलने के लिए निकल गया. वहीं, देर शाम घर लौटने के बाद वारदात से पूरी तरह अनभिज्ञ बन पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मामला संदिग्ध देख मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. जिसमें गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात सामने आई. ऐसे में संदेह के आधार पर जब पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल लिया. साथ ही अपने जीजा और एक अन्य रिश्तेदार के बारे में भी बता दिया. इस पर पुलिस ने आरोपी पति, उसके जीजा और रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया.

...और बिखरा गया कुनबा: इस प्रकार एक विवाहिता के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते 8 परिवार बर्बाद हो गए. विवाहिता की मौत और उसके पति के जेल जाने के बाद अब उसकी दो बेटियों को संभालने वाला भी कोई नहीं है. वहीं, हत्यारे पति के 4 भाई, जीजा और एक रिश्तेदार हत्या के मामले में जेल में बंद हैं. जिनके परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जयपुर. रिश्तों की दहलीज को लांघने पर सिवाय बर्बादी के कुछ हासिल नहीं होता और उन रिश्तों की समाज में स्वीकार्यता भी नहीं है जिसे नाजायज की संज्ञा दी गई है. आपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair Case) के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन इसके पीछे खौफ की कई रक्तरंजित दास्तां भी हैं. विवाहेतर संबंधों के चलते कई परिवार बर्बाद हो गए. खैर आज हम आपको एक ऐसे वाकए से रू-ब-रू कराएंगे, जिसे सुन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि एक नापाक रिश्ते की आग में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे सात परिवार तबाह हो गए.

घटनाक्रम नवंबर, 2021 की है. जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके की रहने वाली रेशमा को उसकी 25 वर्षीय पुत्रवधु के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चला. इसके बाद मकान में किराए पर रह रहे मजनू विक्की को रेशमा और उसके बेटे ने पहले तो धमकी दी, लेकिन आगे बात बिगड़ने की सूरत में उसे घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद से ही रेशमा अपनी पुत्रवधु पर नजर रखने लगी. साथ ही उस पर कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी गईं. बावजूद इसके वो गाहे-बगाहे कुछ ऐसा कर देती जो रेशमा को गवारा नहीं था. ऐसे में रेशमा ने विक्की को सबक (Jaipur Vicky Murder Case) सिखाने की ठानी. अभी रेशमा प्लानिंग बना ही रही थी कि इतने में एक दिन उसकी पुत्रवधु अचानक घर से गायब हो गई.

पहले विक्की को किया अगवा और फिर... दरअसल, 29 नवंबर, 2021 की शाम को रेशमा की पुत्रवधु अचानक घर से गायब हो गई. ऐसे में रेशमा और उसके बेटे को शक हुआ कि विक्की ही उसे भगाकर ले गया होगा. इसके बाद रेशमा ने अपने बेटे राज, कानाराम, दीपक और अनिल के साथ मिलकर नाहरगढ़ इलाके से विक्की को उठा लिया. उसे स्कॉर्पियो में डालकर टोंक रोड की ओर लाया गया, जहां आरोपियों ने विक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी टोंक रोड से आगरा हाइवे की ओर बढ़ गए. इस बीच आरोपियों को शक था कि आगे उनकी गिरफ्तारी हो सकती है, सो उन्होंने हाइवे की जगह कच्चे रास्ते को चुना और बस्सी थाना क्षेत्र स्थित जंगल में जा घुसे जहां शव को फेंक उसपर डंडों से कई वार किए, ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा (Nahargarh police arrested 8 accused) सके. कुछ देर वहां रुकने के बाद वापस जयपुर लौट आए.

ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े हत्यारे: जयपुर लौटने के बाद से ही आरोपी खासा खौफजदा थे. ऐसे में उन्होंने वापस उस जंगल में जाना का निर्णय लिया, जहां उन लोगों ने विक्की की लाश को फेंका था. ताकि पूरी तरह से कंफर्म हो जाए कि विक्की मर चुका है. लेकिन इस बार आरोपियों ने बड़ी गलती कर दी. आरोपियों ने कच्चे रास्ते की बजाय जंगल जाने को राजधोक टोल प्लाजा को क्रॉस किया. वहीं, टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की गाड़ी के नंबर कैद हो गए. इधर, विक्की के घर से अचानक लापता होने पर उसके पिता ने 29 नवंबर, 2021 को नाहरगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद 30 नवंबर, 2021 को बस्सी थाना क्षेत्र स्थित जंगल से विक्की की लाश बरामद हुई.

इसे भी पढ़ें - Jodhpur Murder Mystery: पति और ननद की हत्या में आरोपी पत्नी भी गिरफ्तार...अवैध संबंध में रची हत्या की साजिश

हालांकि, विक्की को आखिरी बार रेशमा के साथ देखा गया था और विक्की के पिता ने भी रेशमा और उसके बेटों पर शक जताया था. ऐसे में पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की तो टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रेशमा के बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों को टोल क्रॉस करते देखा गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राज, कानाराम, दीपक और अनिल शामिल थे, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता रेशमा मौके से फरार हो गई थी.

भाइयों के जेल जाने के बाद पत्नी से करने लगा था नफरत: रेशमा फरार थी और उसके चारों बेटों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी. ऐसे में रेशमा का पांचवा बेटा जिसकी पत्नी का विक्की से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था, वह अपनी पत्नी से नफरत करने लगा. लव मैरिज करने के बाद भी पत्नी ने उसे धोखा दिया था और उसी के कारण उसके भाई जेल की सलाखों के पीछे थे. जिसके चलते रेशमा का पांचवा बेटा अपनी पत्नी की हत्या की प्लानिंग करने लगा. इस बीच विक्की की हत्या के 10 महीने बाद आरोपी पति ने अपने जीजा और एक अन्य रिश्तेदार के साथ मिलकर 21 सितंबर को पत्नी को नशे की गोलियां देकर उसके साथ गैंगरेप किया और फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.

पहले गैंगरेप और फिर हत्या: हत्या के दौरान मृतका गर्भवती थी. जिसके शव को आरोपियों ने अर्धनग्न अवस्था में फंदे से लटका दिया. साथ ही घर में रखे सामान को बिखेर दिया, ताकि इस घटना को लूटपाट के बाद हत्या के रूप में दर्शाया जा सके. इसके बाद आरोपी पति शाम को ई-रिक्शा चलने के लिए निकल गया. वहीं, देर शाम घर लौटने के बाद वारदात से पूरी तरह अनभिज्ञ बन पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मामला संदिग्ध देख मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. जिसमें गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात सामने आई. ऐसे में संदेह के आधार पर जब पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल लिया. साथ ही अपने जीजा और एक अन्य रिश्तेदार के बारे में भी बता दिया. इस पर पुलिस ने आरोपी पति, उसके जीजा और रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया.

...और बिखरा गया कुनबा: इस प्रकार एक विवाहिता के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते 8 परिवार बर्बाद हो गए. विवाहिता की मौत और उसके पति के जेल जाने के बाद अब उसकी दो बेटियों को संभालने वाला भी कोई नहीं है. वहीं, हत्यारे पति के 4 भाई, जीजा और एक रिश्तेदार हत्या के मामले में जेल में बंद हैं. जिनके परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Oct 2, 2022, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.