जयपुर. प्रदेश भर में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. रमजान मुबारक का मुकद्दस महीना पूरा होने के बाद शनिवार को ईद-उल-फितर का त्योहार राजधानी जयपुर में भी धूमधाम के साथ मनाया. ईदगाह में ईद की विशेष नमाज अदा की गई. नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. ईदगाह नमाज कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी, विधायक आमीन कागजी, विधायक रफीक खान, चीफ काजी खालिद उस्मानी समेत कई कांग्रेसी नेता ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे. ईद के अवसर पर घर-घर में खीर और सेवइयों का स्वाद लिया जा रहा है.
सुरक्षा व्यवस्था की गई चाक चौबंदः चीफ काजी खालिद उस्मानी के मुताबिक राजधानी जयपुर में दिल्ली हाईवे स्थित ईदगाह में ईद की खास नमाज अदा की गई है. नमाज पढ़ने के लिए हजारों की तादाद में लोग अलग-अलग इलाकों से पहुंचे थे. सभी ने खुदा की बारगाह में अपना सिर झुकाया और हाथ उठा कर दुआ मांगी. 8:15 बजे ईद की नमाज शुरु हुई. नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. नमाज के मद्देनजर पुलिस की ओर से ईदगाह में सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए. नमाज के दौरान ट्रैफिक भी पूरी तरह से डायवर्ट कर दिया गया. पुलिस के आला अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ेः Eid al Fitr 2023 : खुदा के सजदे में झुके हजारों शीश, मांगी अमन चैन की दुआ
ईद पर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसालः एक महीना रोजा रखने के बाद ईद उल फितर का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है. ईद पर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी देखने को मिली है. हिंदू समुदाय के लोगों ने पुष्प देकर मुस्लिम समुदाय के लोगों का वेलकम किया. ईद के अवसर पर सभी भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर आपसी एकता, भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया. जोहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में भी नमाज अदा की गई. सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. इसके अलावा शहर की अन्य कई मस्जिदों और दरगाह में ईद की नमाज अदा की गई. चीफ काजी खालिद उस्मानी ने बताया कि ईद पर नमाज अदा करके दुआ मांगी गई है कि भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द सदैव ऐसे ही बना रहे. अल्लाह सबकी रक्षा करें. गंगा-जमुना तहजीब यहां देखने को मिलती है. नमाज में हजारों सिर एक साथ झुके और पूरे प्रदेश की खुशहाली की दुआ मांगी.
मंत्री महेश जोशी ने प्रदेशवासियों को दी ईद की मुबारकबादः जलदाय मंत्री महेश जोशी ने सभी प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि गंगा जमुना तहजीब पूरे प्रदेश की पहचान है. राजस्थान में प्रेम, भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिलता है. त्योहार मानवता का है, सब मिलकर मनाते हैं. उम्मीद करता हूं कि आने वाला समय भी प्रेम, भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द वाला होगा. विधायक अमीन कागजी ने भी प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि देश के हालात को देखते हुए हम सभी मजहब-धर्म के लोगों को एक साथ मिलकर कौमी एकता का मैसेज देना चाहिए. देश की आन बान और शान को हमें कायम रखना है.
ड्रोन कैमरे से रखी गई निगरानीः डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक ईद उल फितर को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं. ईदगाह पर मुख्य नमाज में बड़ी संख्या में लोग जुटे. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. जिसमें जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ ही, आरएसी, ईआरटी और क्यूआरटी के जवान शामिल रहे. निगरानी के लिए वॉच टॉवर तैयार किए गए और भीड़ भरे इलाकों में भी सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए. मौके पर तैयार किए गए अस्थायी कंट्रोल रूम बनाकर मॉनिटरिंग की गई और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई.
झालावाड़ में मांगी गई देश में अमन-चैन की दुआः दूसरी ओर झालावाड़ में शनिवार को अमन व भाईचारे का त्यौहार ईद उल फितर बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा. जिले के सभी कस्बों में आज मुस्लिम भाई सुबह ईदगाहों पर पहुंचे और नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद उल फितर की बधाई दी. झालावाड़ शहर के तबेला रोड़ स्थित ईदगाह परिसर में भी शहर काजी अब्दुल रहमान द्वारा ईद की नमाज अदा करवाई गई और देश में चैन और अमन की दुआएं मांगी गई. इस दौरान झालावाड़ राजपरिवार द्वारा शहर काजी की दस्तारबंदी भी करवाई गई. इस दौरान मौके पर जिला प्रशासन की ओर से एएसपी चिरंजीलाल मीणा, डीएसपी बृजमोहन मीणा और एसडीएम मनीषा तिवारी भी मौजूद रहे. ईदगाह के बाहर मौजूद सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी और त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. उधर झालावाड़ जिले के बकानी, गंगधार, चौमहला, अकलेरा, खानपुर सहित सभी कस्बों में भी मुस्लिम भाइयों द्वारा एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाइयां दी जा रही है.बच्चों को मिठाई, चॉकलेट और ईदी बांट रहे.
जोधपुर में भाईचारे का दिया संदेशः जोधपुर में शनिवार को ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी और देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी. इस दौरान इकबाल खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश पढ़ा. मौके पर विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुंती देवड़ा, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे.