जयपुर. जिला समान परीक्षा योजना (माध्यमिक शिक्षा) के तहत गुरुवार को कक्षा 9 और 11 की जयपुर जिले की परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी गई है. दोनों कक्षाओं की परीक्षा 13 अप्रैल से शुरू होंगी. पहली पारी की परीक्षा सुबह 7:45 बजे से सुबह 11 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा सुबह 11:45 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी. हर पेपर की समयावधि सवा 3 घंटे की होगी.
14 अप्रैल को रहेगा अंबेडकर जयंती अवकाशः जिला समान परीक्षा योजना की संयोजक उर्मिला बारठ ने बताया कि 13 अप्रैल को कक्षा 9 की हिंदी की परीक्षा और कक्षा 11 की अंग्रेजी (अनिवार्य) की परीक्षा दूसरी पारी में होगी. 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती का अवकाश होगा. 15 अप्रैल को कक्षा 9 की अंग्रेजी की परीक्षा और कक्षा 11 की हिंदी (अनिवार्य) की परीक्षा दूसरी पारी में होगी. 16 अप्रैल को रविवार का अवकाश रहेगा.
साहित्य की परीक्षा 18 अप्रैल को होगीः 17 अप्रैल को कक्षा 9 की गणित और कक्षा 11 की भूगोल की परीक्षा दूसरी पारी में होगी. 18 अप्रैल को कक्षा 9 की संस्कृत/उर्दू सिंधी की परीक्षा पहली पारी में होगी. जबकि इसी दिन पहली पारी में कक्षा 11 की हिंदी साहित्य/उर्दू साहित्य/सिंधी साहित्य/हिंदी टाइप की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पारी में अंग्रेजी साहित्य का पेपर होगा. 19 अप्रैल को कक्षा 9 का सामाजिक विज्ञान का पेपर दूसरी पारी में होगा. जबकि कक्षा 11 की आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत-1 की परीक्षा दूसरी पारी में होगी.
![Jaipur district common exam program continues](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18124255_tttt.jpg)
ये भी पढ़ेः RBSE Exam 2023 - सेकेंडरी स्तर की परीक्षा कल से, 10 लाख 66 हजार 628 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
कंप्यूटर विज्ञान की परीक्षा 20 अप्रैल कोः उन्होंने बताया कि कक्षा 9 का राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन और शौर्य परंपरा का पेपर 20 अप्रैल को पहली पारी में होगा. इसी दिन कक्षा 11 की भौतिक विज्ञान/व्यवसाय अध्ययन/राजनीति विज्ञान की परीक्षा पहली पारी में होगी. कक्षा 11 की कंप्यूटर विज्ञान की परीक्षा दूसरी पारी में होगी. 21 अप्रैल को कक्षा 11 का संगीत विषय का पेपर होगा. इसी दिन कक्षा 9 की सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाएं-1 की परीक्षा दूसरी पारी में होगी. कक्षा 11 का जीवन कौशल का पेपर इसी दिन दूसरी पारी में होगा.
ये भी पढ़ेंः RBSE Exam: बोर्ड ने सुरक्षा व्यवस्था पर दिया विशेष जोर, रहेंगे ये इंतजाम
20 अप्रैल को परशुराम जयंती का अवकाशः 22 अप्रैल को परशुराम जयंती का और 23 को रविवार का अवकाशः परीक्षा संयोजक के अनुसार 24 अप्रैल को कक्षा 9 की विज्ञान की परीक्षा पहली पारी में और कक्षा 11 की कृषि विज्ञान/गृह विज्ञान/वित्तीय लेखांकन की परीक्षा पहली पारी में होगी. कक्षा 11 की गणित की परीक्षा दूसरी पारी में होगी. 25 अप्रैल को कक्षा 9 की शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा की परीक्षा पहली पारी में होगी. जबकि कक्षा 11 की जीव विज्ञान/कृषि विज्ञान/इतिहास/अंग्रेजी टाइपिंग की परीक्षा पहली पारी में और संस्कृत साहित्य की परीक्षा दूसरी पारी में होगी. 26 अप्रैल को कक्षा 11 की रसायन विज्ञान/कृषि विज्ञान/अर्थशास्त्र की परीक्षा पहली पारी में और चित्राकला की परीक्षा दूसरी पारी में होगी.
सभी विद्यालयों को प्रश्न पत्र 10 अप्रैल को मिल जाएंगेः जिन विषयों की परीक्षा का उल्लेख इस समय सारणी में नहीं है. उनकी परीक्षा 27 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर करवाई जाएगी. 10 अप्रैल को होगा प्रश्न पत्रों का वितरण. जयपुर जिले के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों को प्रश्न पत्रों का वितरण 10 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे से शहीद लेफ्टिनेंट अभय पारीक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधी नगर, जयपुर से किया जाएगा.