जयपुर. राजधानी जयपुर में बिपरजॉय तूफान के चलते गुरुवार रात को जयपुर जिला प्रशासन की ओर से आम जनता के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इस संबंध में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पुलिस आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम हेरिटेज एवं ग्रेटर और सार्वजनिक निर्माण विभाग को भी पत्र लिखा है. किसी तरह की आपात स्थिति से कलेक्टर कार्यालय के कंट्रोल रूम में सूचना दी जा सकती है.
जयपुर जिला प्रशासन की ओर से आम जनता को बिपरजॉय तूफान के दौरान सतर्क रहने की अपील की गई है. जिला प्रशासन की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि बिपरजॉय तूफान के कारण जयपुर जिले में 17 और 18 जून को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की सम्भावना है, इसलिए आम जनता सतर्क रहे. किसी भी तरह की आपात स्थिति होने पर जिला नियंत्रण कक्ष के नम्बर 0141-2204475, 0141-2204476 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचना दी जा सकती है.
इसके अलावा तेज हवा व मेघ गर्जन के दौरान घरों के अन्दर रहने, बड़े पेड़ों के नीचे एवं कच्चे मकानों में शरण लेने से बचने, बिजली के तारों के टूटने एवं खंभों के गिरने के दौरान सतर्क रहने, पशुओं को खुले बाड़े में रखने तथा खूंटे से नहीं बांधने, बिजली के खम्भों के नीचे व उनके पास दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करने, बड़े होडिग्स लगे स्थानों, विद्युत खम्भों, तारों व टांसफार्मर से दूर रहने और आपात स्थिति में नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की अपील की गई है. पानी के तेज बहाव में वाहन न उतारने तथा आपात स्थिति में टॉर्च, रेन कोट एवं छाते का प्रयोग करने की अपील भी की गई है. जिला प्रशासन ने आम जनता से कहा कि वह किसी भी स्थिति में घबराए नहीं और तूफान के दौरान सावधानी बरतें.
पढ़ें : Cyclone Biparjoy : गृह मंत्रालय का 'वार रूम' बिपरजॉय पर रख रहा कड़ी नजर
बिपरजॉय तूफान के चलते जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पुलिस आयुक्त, जेडीए, नगर निगम ग्रेटर एवं हेरिटेज तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग को भी पत्र लिखा है. प्रकाश राजपुरोहित ने मानसून के दौरान स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष को सदृढ कर प्रभावी मॉनिटिरंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में विभाग अपने सभी अधिकारियों एवं कार्मिको को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करे. सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय प्रचार माध्यमों के जरिए आवश्यक चेतावनी एवं सावधानियां जारी की जाए एवं आमजन को जागरुक किया जाए. आपदा से संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर प्राकृतिक आपदा से निपटने के उचित प्रबंध करवाने का भी निर्देश कलेक्टर ने दिया.