ETV Bharat / state

Jaipur crime news : शराब के नशे में कहासुनी पर प्रॉपर्टी कारोबारी की गला रेतकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार - Jaipur crime news

जयपुर में रविवार शाम को प्रॉपर्टी कारोबारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Property dealer Murder Case
प्रॉपर्टी कारोबारी की गला रेतकर हत्या,
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 7:11 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक प्रॉपर्टी कारोबारी की गला रेतकर हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने सोमवार को किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपियों ने शराब पीने के दौरान कहासुनी होने पर शराब की बोतल से ही गला रेतकर कारोबारी की हत्या कर दी थी. जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार : जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार के मुताबिक 27 अगस्त की देर शाम को रामजीलाल मीणा की गला रेतकर हत्या की गई थी. मृतक के बेटे महेश मीणा की ओर से दर्ज रिपोर्ट में उसने बताया कि रामजीलाल अपने परिवार के साथ रोडा नदी स्थित अपने फार्म हाउस पर रहता था. रविवार को जमवारामगढ़ निवासी धर्मवीर उर्फ दीपक गुर्जर, चेतन वर्मा और हर्ष वर्मा उसके फार्म हाउस पर आए और रामजीलाल मीणा को अपने साथ लेकर गए थे. रविवार देर शाम को फार्म हाउस के गेट पर उनकी कार खड़ी थी. परिजनों ने देखा तो कार की ड्राइवर सीट पर रामजीलाल मीणा मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.

पढ़ें. Jaipur Crime : गुमशुदा युवक का कटा सिर मुंह में लेकर घूम रहा था स्वान, बंद कमरे से बरामद हुआ क्षत-विक्षत शव

आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम : पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. वारदात की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी हरिप्रसाद और जमवारामगढ़ डीवाईएसपी रामसिंह के निर्देशन में जमवारामगढ़ थाना अधिकारी सीताराम सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. इलाके में कई जगह पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए.

नशे की हालत में गला रेता : उन्होंने बताया कि आरोपी घटना के बाद जंगल के रास्ते से भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पूछताछ में पता चला कि रविवार को तीनों आरोपी रामजीलाल के साथ बैठकर शराब पी रहे थे. नशे में किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर शराब की बोतल से ही आरोपियों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक प्रॉपर्टी कारोबारी की गला रेतकर हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने सोमवार को किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपियों ने शराब पीने के दौरान कहासुनी होने पर शराब की बोतल से ही गला रेतकर कारोबारी की हत्या कर दी थी. जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार : जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार के मुताबिक 27 अगस्त की देर शाम को रामजीलाल मीणा की गला रेतकर हत्या की गई थी. मृतक के बेटे महेश मीणा की ओर से दर्ज रिपोर्ट में उसने बताया कि रामजीलाल अपने परिवार के साथ रोडा नदी स्थित अपने फार्म हाउस पर रहता था. रविवार को जमवारामगढ़ निवासी धर्मवीर उर्फ दीपक गुर्जर, चेतन वर्मा और हर्ष वर्मा उसके फार्म हाउस पर आए और रामजीलाल मीणा को अपने साथ लेकर गए थे. रविवार देर शाम को फार्म हाउस के गेट पर उनकी कार खड़ी थी. परिजनों ने देखा तो कार की ड्राइवर सीट पर रामजीलाल मीणा मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.

पढ़ें. Jaipur Crime : गुमशुदा युवक का कटा सिर मुंह में लेकर घूम रहा था स्वान, बंद कमरे से बरामद हुआ क्षत-विक्षत शव

आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम : पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. वारदात की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी हरिप्रसाद और जमवारामगढ़ डीवाईएसपी रामसिंह के निर्देशन में जमवारामगढ़ थाना अधिकारी सीताराम सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की तलाश के लिए आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. इलाके में कई जगह पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए.

नशे की हालत में गला रेता : उन्होंने बताया कि आरोपी घटना के बाद जंगल के रास्ते से भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पूछताछ में पता चला कि रविवार को तीनों आरोपी रामजीलाल के साथ बैठकर शराब पी रहे थे. नशे में किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर शराब की बोतल से ही आरोपियों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.