जयपुर. राजधानी जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके में वृद्ध दंपत्ति की हत्या का मामला सामने आया है. अचरोल चौकी के पीछे इंदिरा कॉलोनी में मंगलवार रात को घर में सो रहे बुजुर्ग दंपति की हत्या की वारदात हुई थी. मामले की सूचना मिलते ही चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शवों को निम्स अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को लेकर परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया था. बुधवार शाम को प्रशासन से सहमति बनने के बाद परिजन शव लेने के लिए राजी हुए. परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया. मृतक अचरोल निवासी कजोड़ मल और मनभरी देवी थे.
ये भी पढ़ेंः Dungarpur Crime News: किराना व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस टीम जांच में जुटी
परिजन को संविदा पर नौकरी और 5 लाख मिलेंगेः डीएसपी शिवकुमार के मुताबिक सूचना मिलते ही चंदवाजी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. घर में सामान बिखरा हुआ मिला था. दोनों शवों का निम्स अस्पताल की मॉर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया. परिजनों ने अपनी मांग रखते हुए पहले शव लेने से इंकार कर दिया था. परिजनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी मुआवजा और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने समेत अन्य मांगे प्रशासन के सामने रखीं थीं. आमेर एसडीएम अर्शदीप बरार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से वार्ता की. परिवार के एक सदस्य को जेडीए में संविदा पर नौकरी देने 5 लाख रुपये मुआवजा दिलाने और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर सहमति बनी है. पुलिस की ओर से 5 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करके वारदात का खुलासा करने का भी आश्वासन दिया गया है.
जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपीः पुलिस के अनुसार प्रशासन के साथ सकारात्मक वार्ता होने के बाद बुधवार शाम को परिजन शव लेने के लिए राजी हो गए. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके वारदात का खुलासा किया जाएगा. घटनास्थल के आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. परिवार और आसपास के लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. चंदवाजी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.