जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी (क्राइम ब्रांच) टीम ने ड्रग माफियाओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. क्राइम ब्रांच टीम ने जयपुर की ज्योति नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर करीब 4 करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी है. पुलिस ने 788 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ हेरोइन तस्कर रामधन गुर्जर और समय सिंह मीणा को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से हेरोइन के साथ एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया गया है. आरोपी हेरोइन को स्टूडेंट्स और हाई प्रोफाइल लोगों के साथ ही डांस पार्टियों में भी सप्लाई करते थे.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक अवैध नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई के निर्देशन में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ज्योति नगर थाना पुलिस की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्कर रामधन गुर्जर और समय सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 788 ग्राम हेरोइन और परिवहन के उपयोग में लिया गया दुपहिया वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की गई है. आरोपियों के खिलाफ ज्योति नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें - पाकिस्तानी ड्रोन, ड्रग्स की खेप और हेरोइन की तस्करी, पढ़ें सरहद पार की नापाक हरकत
पुलिस के मुताबिक आरोपी रामधन गुर्जर जयपुर के जमवारामगढ़ का रहने वाला है. वर्तमान में सोडाला इलाके में किराए से रह रहा था. आरोपी समय सिंह मीणा दौसा जिले का रहने वाला है, जो कि वर्तमान में ज्योति नगर इलाके में रह रहा था. दोनों आरोपी एसके फाइनेंस खासा कोठी सर्किल पर नौकरी कर रहे थे.
डांस पार्टियों में भी करते थे सप्लाई : आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि मादक पदार्थ हेरोइन बेचने के लिए आरोपी रामधन के जीजा सूरजमल गुर्जर ने अलवर निवासी जितेंद्र से लाकर दी थी. रामधन का जीजा सूरजमल गुर्जर फर्स्ट ग्रेड टीचर की तैयारी करता है. आरोपी अवैध मादक पदार्थ हेरोइन को अंबेडकर नगर जयपुर और आसपास कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले स्टूडेंट और हाई प्रोफाइल लोगों को बेचते थे. हीरोइन को टोकन (पुड़िया) बनाकर बेचते थे. प्रत्येक टोकन को 6000 रुपये में बेचते थे. इसके अलावा होटल, बार, डांस क्लब और फॉर्म हाउसो पर होने वाली डांस पार्टियों में भी सप्लाई करते थे. आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ हेरोइन के सप्लायर और खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है.