जयपुर. जिले की शहर और ग्रामीण लोकसभा सीट पर सोमवार का दिन सियासी हलचल भरा रहा. जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने जहां सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया और इसके पहले सभा कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया तो वहीं जयपुर ग्रामीण सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
जयपुर शहर भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो किया जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता जुटे. वहीं, नामांकन सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित जयपुर शहर से आने वाले भाजपा के सभी विधायक और विधायक प्रत्याशी के साथ बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दौरान वसुंधरा राजे ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बिजली और पानी के हालात बेहद खराब हैं और आलम यह है कि अब 13 सिविल लाइन स्थित निवास में ही बिजली जाने लगी है.
वहीं, बात करें कांग्रेस के जयपुर ग्रामीण सीट से प्रत्याशी कृष्णा पूनिया की तो कृष्णा पूनिया ने भी नामांकन के बाद अपनी नामांकन सभा की जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए. इस दौरान अशोक गहलोत के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे.
उधर, भाजपा के लिए विवाद का कारण बनी दौसा संसदीय सीट को लेकर भी डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया. मीणा ने इस सीट पर अपनी पत्नी गोलमा देवी को टिकट नहीं मिलने के बाद भी भाजपा का प्रचार करने की बात कही, वहीं, इस सीट को विवादों में डालने के पीछे पूरी तरह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का हाथ होना बताया.