जयपुर. विधानसभा चुनाव में 6 महीने का वक्त बचा है. भाजपा एक तरफ मौजूदा गहलोत सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना ली है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय नेताओं के राजस्थान में चुनावी दौरे अभी से तय करने शुरू कर दिए गए हैं. आगामी दिनों में बीजेपी राजधानी जयपुर से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर पर भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर गहलोत सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगी. दूसरी ओर इसी महीने में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान में जनसभाओं के जरिये सरकार के खिलाफ माहौल बनाएंगे. बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में इन्ही सब बिंदुओं पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ेंः गहलोत सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी भाजपा, भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर किया पैदल मार्च
चार्जशीट देने की तैयारीः जयपुर में बड़ा प्रदर्शन करने के साथ बीजेपी अब जिलों में भी सक्रियता बढ़ाने वाली है. सभी विधायकों को राज्य सरकार के खिलाफ स्थानीय मुद्दों को लेकर चार्जशीट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सभी विधायक और सांसद अपने अपने क्षेत्रों में जनता की FIR लिखेंगे. इन्हीं एफआईआर के आधार पर जयपुर में बड़े प्रदर्शन होंगे. बीजेपी बदहाल कानून व्यवस्था, महिला एवं दलित उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, आपदा प्रबंधन के दावों की पोल खुलना. इसके अलावा रीट और योजना आयोग में नकदी मिलना जैसे मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएगी. जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इन साढ़े 4 सालों में राजस्थान में सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति की है. प्रदेश में हिंदुओं का पलायन हो रहा है. अलग-अलग जगह सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं. एक वर्ग विशेष को संरक्षण देना इस सरकार की कार्यशैली में शुमार हो गया है.
30 को अमित शाह और 28 को राजनाथ आएंगेः सीपी जोशी ने कहा कि पिछले 9 साल में मोदी जी के कार्यकाल में देश भर में ऐतिहासिक काम हुए हैं. बैठक में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर महासम्पर्क अभियान से लेकर अनेकों योजनाओं को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा इसी महिने होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रवास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक 30 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 28 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर आएंगे. दोनों नेता जनसभा के जरिये गहलोत सरकार को आइना दिखाएंगे. वहीं, 29 जून को जेपी नड्डा का भरतपुर दौरा प्रस्तावित है.
बजरंग बली पर सियासतः बजरंगबली को लेकर सीएम गहलोत की ओर से दिए गए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा इस चुनाव में ध्यान पड़ जाएगा की बजरंग बली घोटा किस पर चलाते हैं. उन्होंने कहा कि आपको महाराणा प्रताप और महाराज सूरजमल पंसद नहीं है, लेकिन अकबर पसंद हैं. इस बार जनता सहन करने वाली है. वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सीएम गहलोत ने तुष्टीकरण की नीति से काम किया है. उन्होंने कहा कि अबकी बार बजरंग बली उन्हें धोबी पछाड़ देंगे.
ये रहे मौजूदः भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में सदस्य प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद ओम माथुर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया शामिल हुए.