जयपुर. राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध गलता तीर्थ के जनाना कुंड में एक युवक ऊंचाई से कूदा तो वापस बाहर ही नहीं आया. पहले उसके दोस्तों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन बात नहीं बनी तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने 10 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसका शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.
सिविल डिफेंस टीम के कर्मचारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कोली काठियान निवासी मुकेश कोली के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि मुकेश अपने दोस्तों के साथ दोपहर में गलता कुंड में नहाने पहुंचा था. इस दौरान वह ऊंचाई से कूदा और पानी में ही फंस गया. पहले उसके दोस्तों ने उसे तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिली तो पुलिस को हादसे की सूचना दी गई. पुलिस की इत्तला पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की. इसके बाद करीब 10 मिनट में उसका शव बरामद कर उसे बाहर निकाला गया.
पढ़ें : Accident in Chittorgarh : ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा पोस्टमार्टम : पुलिस के अनुसार, मुकेश के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है. उसके शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां शनिवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.
लापरवाही के चलते बुझ चुके कई चिराग : गलता तीर्थ स्थित कुंड में नहाने के दौरान पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. अब तक कई लोगों की यहां हुए हादसे में जान जा चुकी है और कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं, लेकिन यहां सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं होने से हमेशा ऐसे हादसे का अंदेशा बना रहता है. न तो यहां सुरक्षा गार्ड रहते हैं और न ही पुलिस बंदोबस्त. इसके चलते अब तक कई हादसे यहां हो चुके हैं.