जयपुर. एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने शनिवार को पट्टा जारी करने की एवज में दो लाख रुपए की रिश्वत मामले में गिरफ्तार हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर, दलाल नारायण सिंह और अनिल को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
एसीबी ने शाम 4.30 बजे सुशील सहित तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. एसीबी ने तीनों आरोपियों के लिए तीन दिन का पुलिस रिमांड मांगते हुए कहा कि मामले में कई तथ्यों की जांच करनी है. इसके अलावा आरोपी गुर्जर के घर से बरामद 41 लाख रुपए के स्त्रोत की भी जानकारी करनी है. वहीं, निगम की ओर से जारी होने वाले पट्टों को लेकर आरोपी सुशील गुर्जर की भूमिका को लेकर भी आरोपियों से पूछताछ करनी है, इसलिए आरोपियों को तीन दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजा जाए.
षड्यंत्र के तहत फंसाया गया : इसका विरोध करते हुए आरोपियों की ओर से कहा गया कि उनसे से कोई अनुसंधान बाकी नहीं है और एसीबी ने जिन पत्रावलियों को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी की है, वे परिवादी की नहीं हैं. आरोपियों ने परिवादी से न तो कोई रुपए मांगे हैं और न ही उसने दिए हैं. उन्हें एक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है, इसलिए एसीबी को रिमांड नहीं दिया जाए. इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने तीनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.