जयपुर. जिले में एसीबी ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए खान विभाग के ज्वाइंट सेक्रेट्री बंशीधर कुमावत को 4 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया. आरएएस अधिकारी बंशीधर कुमावत ने दो दलालों के मार्फत परिवादी से यह रिश्वत राशि प्राप्त की.
बता दें कि परिवादी से दलाल विकास डांगी ने 7 लाख रुपए की रिश्वत राशि ली. जिसमें से चार लाख बंशीधर कुमावत को दीया और बाकी बचे 3 लाख रुपए में से डेढ़-डेढ़ लाख दलाल विकास डांगी और ओम सिंह ने आपस में बांट लिए.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 17 अपराधों में वसूला जाएगा कम जुर्माना
वहीं कुमावत ने परिवादी से 8 करोड़ 50 लाख रुपए की पेनल्टी में राहत देने के एवज में यह घूस मांगी था. इस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई और शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने देर रात कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी टीम ने आरोपियों को बंशीधर कुमावत के ज्योति नगर स्थित आवास पर रिश्वत राशि लेते हुए दबोचा. फिलहाल प्रकरण में एसीबी की जांच जारी है.