जयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज गुरुवार को गांधीनगर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर थाने के सामने सड़क पर दंडवत होकर अपना विरोध जताया. दरअसल, ये कार्यकर्ता अपने साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में यह प्रदर्शन कर रहे थे. उक्त कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के काफिले के सामने काले झंडे दिखाने आरोप में पुलिस ने पकड़ा था.
लोकतंत्र में विरोध जताना सभी अधिकारः राजस्थान विश्वविद्यालय के पास मुख्यमंत्री के काफिले के सामने काले झंडे लहराकर विरोध प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में आज गुरुवार को ABVP ने एक बार फिर गांधीनगर थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता गांधीनगर थाने के बाहर सड़क पर औंधे मुंह लेट गए. उन्होंने दंडवत होकर गिरफ्तार किए गए अपने साथियों को छोड़ने की मांग उठाई.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार सिंह मीना ने बताया कि 14 मार्च को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर सीएम अशोक गहलोत को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया था. लोकतंत्र में विरोध जताना सभी का अधिकार है. लेकिन पुलिस ने द्वेषतापूर्ण कार्रवाई करते हुए 6 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. पहले पुलिस कह रही थी कि इन कार्यकर्ताओं को कोर्ट में पेश किया जाएगा, लेकिन बाद में थाने में ही जमानत लेकर इन कार्यकर्ताओं को दोबारा गैर जमानती धाराओं में गिरफ्तार कर लिया. इन कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः ABVP Protest in RU : सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन, कुलपति पर लाखों रुपए के गबन का आरोप
बड़े आंदोलन की दी चेतावनीः विरोध जताते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई से पुलिस पढ़ने वाले विद्यार्थियों को क्रिमिनल बनाने का काम कर रही है. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने इस मामले में शामिल पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी मांग उठाई है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने वीरांगनाओं और विद्यार्थियों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर किया था अपना प्रदर्शन. हुश्यार मीना मीना ने कहा है कि प्रदेश प्रदेश में वीरांगनाओं, पेपर आउट की घटनाओं से पीड़ित युवाओं को न्याय दिलाने और प्रदेश में महिलाओं और बेटियों पर बढ़ रहे अत्याचार के विरोध में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को काले झंडे दिखाए थे.