जयपुर. राजस्थान रॉयल्स का अपने होम ग्राउंड एसएमएस स्टेडियम में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुकाबला होना है. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स को पहले हरा चुकी है. गुरुवार को भी अपने होम ग्राउंड में खेलने का बेनिफिट राजस्थान रॉयल्स को मिलेगा. हालांकि अब तक जयपुर में जब-जब दोनों टीम आमने-सामने हुई हैं, तब एक हाई वोल्टेज मैच देखने को मिला है. यहां खेले गए छह मुकाबलों में दोनों ही टीम ने तीन-तीन मैच जीते हैं. ऐसे में गुरुवार को जो टीम जीत दर्ज करेगी वो जयपुर के नजरिए से बढ़त हासिल करेगी.
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीमों को अच्छी शुरुआत मिली है. धोनी की सीएसके अंक तालिका में 10 अंक और +0.662 की नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है. पिछले दो मुकाबले हारने के बाद राजस्थान 8 अंक और +0.844 की नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर जा पहुंची है. दोनों ही टीमें इस शुरुआत को भुनाते हुए प्लेऑफ में पहुंचना चाहेंगी.
पढ़ें. RR VS CSK : जयपुर में MS धोनी की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे फैन्स
सीएसके का पलड़ा भारी : गुरुवार को एसएमएस स्टेडियम में खेले जाने वाला मैच काफी अहम माना जा रहा है, कारण साफ है कि अगर राजस्थान इस मुकाबले को जीतती है तो वो पहले पायदान पर दोबारा काबिज हो सकती है. दूसरी तरफ चेन्नई इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट टेबल में खुद को और मजबूत करना चाहेगी. पुराने आंकड़ों को अगर खंगाले तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आता है. आईपीएल में दोनों ही टीमें अब तक 27 बार आमने-सामने हो चुकी है, जिसमें 15 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जबकि 12 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं.
दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में राजस्थान ने चार मैच अपने नाम किए हैं. इस सीजन में राजस्थान चेन्नई के साथ खेले गए पिछले मुकाबले में 3 रन से जीत दर्ज कर चुकी है. रॉयल्स का अपने होम ग्राउंड पर प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. यहां टीम ने 53 मैच खेले हैं जिनमें से 37 में जीत दर्ज की है और 16 में हार का सामना किया है. फिलहाल जयपुर में खेले गए 6 मैचों में दोनों ही टीम तीन-तीन जीत दर्ज कर बराबरी पर है.
पढ़ें. IPL 2023: जीत की लय को बरकरार रखेंगे-डीजे ब्रावो, यशस्वी जयसवाल बोले-हम वापसी करेंगे
पहले सीजन के बाद बदली टीम : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के पहले सीजन की फाइनलिस्ट टीम रही है. तब राजस्थान ने चेन्नई को हराते हुए खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद से राजस्थान रॉयल्स की लगभग पूरी टीम बदल चुकी है. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स में अभी भी महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा जैसे नाम बरकरार हैं, जो शुरुआत से टीम के अभिन्न अंग बने हुए हैं और टीम को जिताने में अहम भूमिका भी निभाते आए हैं.
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के शीर्ष बल्लेबाजों और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के बीच रोचक मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है. एसएमएस स्टेडियम की पिच पर स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों को मदद मिलती रही है. पिच पर हल्की घास भी छोड़ी गई है, जो बल्लेबाजी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. जहां तक मौसम की बात करें तो राजधानी में गुरुवार को हल्के बादल छाए रहेंगे.