ETV Bharat / state

विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिया गया न्योता, जानें क्या है तैयारी

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 5:12 PM IST

आगामी 9 अगस्त को आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम की तैयारियां अब आखिरी दौर में है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को लोगों को न्योता दिया.

Rajasthan Latest News  Jaipur latest news  ETV Bharat Rajasthan News  Rajasthan Hindi News  World Tribal Day program in Jaipur  World Tribal Day program  World Tribal Day  विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम  आदिवासी दिवस कार्यक्रम की तैयारियां
Rajasthan Latest News Jaipur latest news ETV Bharat Rajasthan News Rajasthan Hindi News World Tribal Day program in Jaipur World Tribal Day program World Tribal Day विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम आदिवासी दिवस कार्यक्रम की तैयारियां

जयपुर. आगामी 9 अगस्त को आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दौसा स्थित नांगल प्यारीवास मुख्यालय के मीणा हाईकोर्ट परिसर में कार्यक्रम की जोर शोर से तैयारियां चल रही है. इसको लेकर चाकसू में कार्यकर्ता आरडी मीणा ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 8 अगस्त से होगा. जिसकी तैयारियां चल रही हैं.

इस समारोह में भाग लेने के लिए आरडी मीणा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने रविवार को कोटखावदा कस्बा समेत गांव-ढाणियों में दौरा करते हुए पोस्टर का वितरण किया. साथ ही लोगों से इस कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया है. आरडी मीणा ने बताया कि आदिवासी दिवस पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान पद दंगल, सुड्डा दंगल, मीणा लोकगीत, कन्हैया दंगल सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. साथ ही बड़ी संख्या में पौधरोपण किया जाएगा. इस समारोह में आसपास के जिलों सहित अन्य प्रदेशों से भी आदिवासी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें - राजसमंद: विश्व आदिवासी दिवस पर देलवाड़ा में हुए विविध कार्यक्रम

इसे भी पढ़ें - आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम, समाज को आगे बढ़ाने पर चिंतन... नृत्य प्रस्तुतियों में झलकी सांस्कृतिक विरासत

उन्होंने बताया कि दौसा जिले के मीणा हाईकोर्ट परिसर में 9 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि यहां प्रतिवर्ष आदिवासी दिवस महोत्सव मनाया जाता है, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित हो रहे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है.

जयपुर. आगामी 9 अगस्त को आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दौसा स्थित नांगल प्यारीवास मुख्यालय के मीणा हाईकोर्ट परिसर में कार्यक्रम की जोर शोर से तैयारियां चल रही है. इसको लेकर चाकसू में कार्यकर्ता आरडी मीणा ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 8 अगस्त से होगा. जिसकी तैयारियां चल रही हैं.

इस समारोह में भाग लेने के लिए आरडी मीणा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने रविवार को कोटखावदा कस्बा समेत गांव-ढाणियों में दौरा करते हुए पोस्टर का वितरण किया. साथ ही लोगों से इस कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया है. आरडी मीणा ने बताया कि आदिवासी दिवस पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान पद दंगल, सुड्डा दंगल, मीणा लोकगीत, कन्हैया दंगल सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. साथ ही बड़ी संख्या में पौधरोपण किया जाएगा. इस समारोह में आसपास के जिलों सहित अन्य प्रदेशों से भी आदिवासी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें - राजसमंद: विश्व आदिवासी दिवस पर देलवाड़ा में हुए विविध कार्यक्रम

इसे भी पढ़ें - आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम, समाज को आगे बढ़ाने पर चिंतन... नृत्य प्रस्तुतियों में झलकी सांस्कृतिक विरासत

उन्होंने बताया कि दौसा जिले के मीणा हाईकोर्ट परिसर में 9 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि यहां प्रतिवर्ष आदिवासी दिवस महोत्सव मनाया जाता है, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित हो रहे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.