ETV Bharat / state

Inspire Award Exhibition in Jaipur: एक स्टूडेंट बनाया आयरन डोम मिसाइल सिस्टम, प्रदर्शनी में दिखी छतरी वाली झाड़ू - राज्य सरकार ने प्रदर्शनी का आयोजन कराया

इंस्पायर अवॉर्ड प्राप्त कर चुके छात्रों ने सोमवार को जयपुर में प्रदर्शनी (inspire award exhibition in Jaipur) लगाई. इस दौरान किसी ने आयरन डोम मिसाइल सिस्टम बनाया तो किसी ने सेल्फ डिफेंस शॉक टॉर्च की प्रदर्शनी लगाया.

Inspire Award Exhibition in Jaipur
इंस्पायर अवॉर्डी छात्रों ने लगाई प्रदर्शनी
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 11:09 AM IST

जयपुर. शिक्षा विभाग ने सोमवार को जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी की शुरुआत (inspire award exhibition in Jaipur) की. पिछले साल केंद्र सरकार की इंस्पायर अवार्ड प्राप्त करने वाले छात्रों को अपने इनोवेटिव आइडिया प्रदर्शित करने के एक मंच उपलब्ध कराया गया है. इसका आयोजन गांधीनगर स्थित शहीद लेफ्टिनेंट अभय पारीक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हो रहा है. तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में जिला स्तर पर चयनित 993 स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं. प्रदर्शनी के पहले दिन बस्सी, चाकसू, आमेर, चौमूं, कोटपूतली ब्लॉक के विद्यार्थी शामिल हुए. दूसरे दिन (मंगलवार) को जयपुर और जमवारामगढ़ ब्लॉक और 18 जनवरी को मौजूमाबाद, फागी, फुलेरा, सांगानेर, शाहपुरा और विराटनगर के छात्र शामिल होंगे. इनमें से चुनिंदा स्टूडेंट्स का चयन राज्य स्तर पर किया जाएगा.

Inspire Award students
इंस्पायर अवॉर्डी छात्रों ने लगाई प्रदर्शनी

राज्य सरकार ने प्रदर्शनी का आयोजन कराया: दरअसल, देश और प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए जयपुर जिले के छात्रों ने आयरन डॉम मिसाइल सिस्टम से लेकर सेल्फ डिफेंस शॉक टॉर्च जैसे प्रोजेक्ट पेश (inspire award exhibition in Jaipur) किया. इन छात्रों को इनके इनोवेटिव आइडिया के लिए बीते साल केंद्र सरकार की तरफ से 10-10 हजार रुपए भी मिले थे. अब इन्हें राजस्थान शिक्षा महकमे ने अपने आइडिया को रिप्रेजेंट करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया है.

ये मॉडल रहे खास: महिलाओं से छेड़खानी की बढ़ रही घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एक छात्र ने सेल्फ डिफेंस शॉक टॉर्च बनाया है. एक छात्रा ने विपरीत परिस्थितियों में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए लो कॉस्ट स्मार्ट वेंटीलेटर तैयार किया है. वहीं, एक छात्रा ने आयरन डॉम मिसाइल सिस्टम बनाया, जो किसी भी मिसाइल के रडार पर आने पर उसे ध्वस्त कर सकती है. एक छात्र ने दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए सेंसर छड़ी इजाद की, जो कोई भी संकट सामने आने पर इसकी सूचना दृष्टिहीन व्यक्ति को देती है. इसके अलावा छतरी वाली झाड़ू, जिससे दीवारों और छतों की सफाई करते वक्त कचरा जमीन पर पर गिरने के बजाय छाते में गिरेगा और उसे आसानी से डिस्पोज किया जा सकेगा. एक छात्रा ने मदर मिल्क को कलेक्ट कर एक निश्चित टेंपरेचर पर रखते हुए उसे कई दिनों तक इस्तेमाल करनी वाली किट का भी प्रेजेंटेशन दिया.

Inspire Award students
सेल्फ डिफेंस शॉक टॉर्च की प्रदर्शनी

पढ़ें: जयपुर में इसरो की प्रदर्शनी...अंतरिक्ष की दुनिया को करीब से देखेंगे छात्र

छात्रों को मिलेगी रॉयल्टी: समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इनोवेटिव आइडिया (innovative idea) के लिए 6ठीं से 10वीं तक के छात्रों को 10,000 हजार की राशि इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत दी जाती है. आगे जाकर योजना के तहत छात्रों के मॉडल पेटेंट भी हो सकते हैं और जब ये सामाजिक तौर पर इस्तेमाल के लिए आएंगे, तो इनकी रॉयल्टी छात्रों को मिलेगी. छात्रों में साइंटिफिक टेंपरामेंट को डेवलप करने और साइंस टेक्नोलॉजी के प्रति उनके रुझान को प्रोत्साहित करने का ये बेहतरीन कार्यक्रम है.

Inspire Award students
जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी

जयपुर. शिक्षा विभाग ने सोमवार को जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी की शुरुआत (inspire award exhibition in Jaipur) की. पिछले साल केंद्र सरकार की इंस्पायर अवार्ड प्राप्त करने वाले छात्रों को अपने इनोवेटिव आइडिया प्रदर्शित करने के एक मंच उपलब्ध कराया गया है. इसका आयोजन गांधीनगर स्थित शहीद लेफ्टिनेंट अभय पारीक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हो रहा है. तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में जिला स्तर पर चयनित 993 स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं. प्रदर्शनी के पहले दिन बस्सी, चाकसू, आमेर, चौमूं, कोटपूतली ब्लॉक के विद्यार्थी शामिल हुए. दूसरे दिन (मंगलवार) को जयपुर और जमवारामगढ़ ब्लॉक और 18 जनवरी को मौजूमाबाद, फागी, फुलेरा, सांगानेर, शाहपुरा और विराटनगर के छात्र शामिल होंगे. इनमें से चुनिंदा स्टूडेंट्स का चयन राज्य स्तर पर किया जाएगा.

Inspire Award students
इंस्पायर अवॉर्डी छात्रों ने लगाई प्रदर्शनी

राज्य सरकार ने प्रदर्शनी का आयोजन कराया: दरअसल, देश और प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए जयपुर जिले के छात्रों ने आयरन डॉम मिसाइल सिस्टम से लेकर सेल्फ डिफेंस शॉक टॉर्च जैसे प्रोजेक्ट पेश (inspire award exhibition in Jaipur) किया. इन छात्रों को इनके इनोवेटिव आइडिया के लिए बीते साल केंद्र सरकार की तरफ से 10-10 हजार रुपए भी मिले थे. अब इन्हें राजस्थान शिक्षा महकमे ने अपने आइडिया को रिप्रेजेंट करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया है.

ये मॉडल रहे खास: महिलाओं से छेड़खानी की बढ़ रही घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एक छात्र ने सेल्फ डिफेंस शॉक टॉर्च बनाया है. एक छात्रा ने विपरीत परिस्थितियों में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए लो कॉस्ट स्मार्ट वेंटीलेटर तैयार किया है. वहीं, एक छात्रा ने आयरन डॉम मिसाइल सिस्टम बनाया, जो किसी भी मिसाइल के रडार पर आने पर उसे ध्वस्त कर सकती है. एक छात्र ने दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए सेंसर छड़ी इजाद की, जो कोई भी संकट सामने आने पर इसकी सूचना दृष्टिहीन व्यक्ति को देती है. इसके अलावा छतरी वाली झाड़ू, जिससे दीवारों और छतों की सफाई करते वक्त कचरा जमीन पर पर गिरने के बजाय छाते में गिरेगा और उसे आसानी से डिस्पोज किया जा सकेगा. एक छात्रा ने मदर मिल्क को कलेक्ट कर एक निश्चित टेंपरेचर पर रखते हुए उसे कई दिनों तक इस्तेमाल करनी वाली किट का भी प्रेजेंटेशन दिया.

Inspire Award students
सेल्फ डिफेंस शॉक टॉर्च की प्रदर्शनी

पढ़ें: जयपुर में इसरो की प्रदर्शनी...अंतरिक्ष की दुनिया को करीब से देखेंगे छात्र

छात्रों को मिलेगी रॉयल्टी: समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इनोवेटिव आइडिया (innovative idea) के लिए 6ठीं से 10वीं तक के छात्रों को 10,000 हजार की राशि इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत दी जाती है. आगे जाकर योजना के तहत छात्रों के मॉडल पेटेंट भी हो सकते हैं और जब ये सामाजिक तौर पर इस्तेमाल के लिए आएंगे, तो इनकी रॉयल्टी छात्रों को मिलेगी. छात्रों में साइंटिफिक टेंपरामेंट को डेवलप करने और साइंस टेक्नोलॉजी के प्रति उनके रुझान को प्रोत्साहित करने का ये बेहतरीन कार्यक्रम है.

Inspire Award students
जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.