जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में बनी डॉ भीमराव अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी का सोमवार को एक बार फिर ताला तोड़कर (Locks Broken of RU Central Library) अनौपचारिक उद्घाटन किया गया. राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ महासचिव ने समर्थकों के साथ नारियल फोड़ लाइब्रेरी में प्रवेश किया.
इसके ठीक बाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी बड़ी संख्या में छात्रों के साथ सीएम अशोक गहलोत की तस्वीर लेकर यहां हवन करने पहुंचे. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि मुख्यमंत्री के पास समय नहीं है, तो इसका खामियाजा विश्वविद्यालय का छात्र नहीं भुगतेगा.
निर्मल चौधरी ने कहा कि वो मुख्यमंत्री को बताना चाहते हैं कि युवा छात्रों के साथ अन्याय हो रहा (Dr Bhimrao Ambedkar Central Library) है. छात्रों की भावनाओं को समझें. ये लाइब्रेरी प्रदेश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है. राजस्थान विश्वविद्यालय प्रदेश का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है, लेकिन सीएम इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. सालों से ये लाइब्रेरी तैयार है, लेकिन इसका उद्घाटन नहीं किया जा रहा. इसे 6 साल बाद भी शुरू नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस हवन से सद्बुद्धि ले. यदि मुख्यमंत्री यहां नहीं आ रहे हैं, तो जरूरी नहीं है कि उन्हीं से उद्घाटन कराया जाए. उनके पास जब समय हो तब उद्घाटन कराते रहें, लेकिन इसका खामियाजा छात्र क्यों भुगतें?
पढ़ें. उद्घाटन के इंतजार में यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी, धरने पर बैठे छात्र, दी ये चेतावनी
उन्होंने कहा कि सालों से ये लाइब्रेरी बनकर तैयार है, यहां सामान का सत्यानाश हो रहा है. यूनिवर्सिटी का गौरव नष्ट हो रहा है. बावजूद इसके यहां का प्रशासन चेत नहीं रहा. लाइब्रेरी का कुलपति उद्घाटन कर दें या फिर राज्यपाल को बुलाकर उद्घाटन करा लें. इसमें छात्र को कोई समस्या नहीं. प्रदेश में युवा सिर्फ ये चाहता है कि शिक्षा का आधार मजबूत हो. मुख्यमंत्री चाहे कोई भी बने या किसकी सरकार रहे, ये युवा के लिए मायने नहीं रखता. विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला युवा ये चाहता है कि उसने जो सपने देखे हैं, वो साकार हो.
छात्र संघ महासचिव अरविंद यादव ने बताया कि उनका उद्देश्य राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन को चेताना है कि विश्वविद्यालय का छात्र परेशान हो रहा है. इसलिए जल्द यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी को शुरू करें. ताला तोड़ने का औचित्य भी यही है कि यहां छात्र नियमित पढ़ सकें. आज यहां उद्घाटन हो चुका है, यहां नारियल फोड़ कर अगरबत्ती जलाकर भगवान के आशीर्वाद के साथ लाइब्रेरी में प्रवेश किया गया है. अब सीएम उद्घाटन करें या न करें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लगातार प्रदेश में प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं और सरकार खुद को बचाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि छात्रों के हित के लिए वे गुंडा बनने के लिए भी तैयार हैं.