ETV Bharat / state

IAS प्रमोट हुए प्रदेश के 29 अफसर जाएंगे मसूरी इंडक्शन ट्रेनिंग में, 13 फरवरी से 24 मार्च 2023 तक होगा प्रशिक्षण - प्रमोट हुए अधिकारियों का इंडक्शन प्रोग्राम

IAS प्रमोट हुए प्रदेश के अफसर अब मसूरी में इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए (Induction training for officers promoted to IAS) जाएंगे. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी की गई सूची में प्रदेश के 29 अफसरों को शामिल किया गया है. यह 23 फरवरी से 24 मार्च 2023 तक प्रशिक्षण लेंगे.

Induction training for officers promoted to IAS in Mussoorie from 13th Feb to March 24, 2023
IAS प्रमोट हुए प्रदेश के 29 अफसर जाएंगे मसूरी इंडक्शन ट्रेनिंग में, 13 फरवरी से 24 मार्च 2023 तक होगा प्रशिक्षण
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 4:31 PM IST

जयपुर. IAS प्रमोट हुए प्रदेश के 29 अफसर अब मसूरी में इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए जाएंगे. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी की गई सूची में प्रदेश के ये अफसरों लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग होगी. ये ट्रेनिंग 23 फरवरी से 24 मार्च 2023 तक (IAS promoted officers training in March 23) चलेगी.

ये अफसर जाएंगे ट्रेनिंग पर: बता दें कि केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी की गई सूची में अलग-अलग बैच के 29 IAS में प्रमोट हुए अधिकारियों का इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा. 13 फरवरी से 24 मार्च 2023 तक मसूरी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक ट्रेनिंग अकादमी में ये ट्रेनिंग होगी. इसमें 2018 बैच के आईएएस अंतर सिंह मेहरा, करण सिंह, विश्राम मीणा, 2019 बैच के आईएएस हृदयेश शर्मा और मेघराज सिंह रत्नु शामिल होंगे.

पढ़ें: CM Ashok Gehlot in RAS Training Program in Jaipur : गहलोत ने कहा-मेरे खिलाफ Twitter पर खूब अभियान चलाया...लेकिन हमने अन्यथा नहीं लिया

इनके अलावा राजेंद्र विजय, प्रकाशचंद्र शर्मा, हरिमोहन मीणा, डॉ घनश्याम, सीताराम जाट, हेमपुष्पा शर्मा, शरद मेहरा, 2020 बैच के आईएएस अनिल अग्रवाल, टीकम चंद बोहरा, हरजी लाल अटल, महावीर प्रसाद मीणा, खजान सिंह, ML चौहान, डॉक्टर रश्मि शर्मा, लक्ष्मीनारायण मंत्री, इकबाल खान, कल्पना अग्रवाल, डॉक्टर मनीषा अरोड़ा और पुष्पा सत्यानी, 2021 बैच के आईएएस पुखराज सेन, श्रुति भारद्वाज, अरुण कुमार पुरोहित, मुकुल शर्मा और अजय सिंह राठौड़ के नाम शामिल हैं.

जयपुर. IAS प्रमोट हुए प्रदेश के 29 अफसर अब मसूरी में इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए जाएंगे. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी की गई सूची में प्रदेश के ये अफसरों लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग होगी. ये ट्रेनिंग 23 फरवरी से 24 मार्च 2023 तक (IAS promoted officers training in March 23) चलेगी.

ये अफसर जाएंगे ट्रेनिंग पर: बता दें कि केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी की गई सूची में अलग-अलग बैच के 29 IAS में प्रमोट हुए अधिकारियों का इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा. 13 फरवरी से 24 मार्च 2023 तक मसूरी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक ट्रेनिंग अकादमी में ये ट्रेनिंग होगी. इसमें 2018 बैच के आईएएस अंतर सिंह मेहरा, करण सिंह, विश्राम मीणा, 2019 बैच के आईएएस हृदयेश शर्मा और मेघराज सिंह रत्नु शामिल होंगे.

पढ़ें: CM Ashok Gehlot in RAS Training Program in Jaipur : गहलोत ने कहा-मेरे खिलाफ Twitter पर खूब अभियान चलाया...लेकिन हमने अन्यथा नहीं लिया

इनके अलावा राजेंद्र विजय, प्रकाशचंद्र शर्मा, हरिमोहन मीणा, डॉ घनश्याम, सीताराम जाट, हेमपुष्पा शर्मा, शरद मेहरा, 2020 बैच के आईएएस अनिल अग्रवाल, टीकम चंद बोहरा, हरजी लाल अटल, महावीर प्रसाद मीणा, खजान सिंह, ML चौहान, डॉक्टर रश्मि शर्मा, लक्ष्मीनारायण मंत्री, इकबाल खान, कल्पना अग्रवाल, डॉक्टर मनीषा अरोड़ा और पुष्पा सत्यानी, 2021 बैच के आईएएस पुखराज सेन, श्रुति भारद्वाज, अरुण कुमार पुरोहित, मुकुल शर्मा और अजय सिंह राठौड़ के नाम शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.