जयपुर. जाने माने श्री सीमेंट ग्रुप पर आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए ग्रुप के कई कार्यालयों में सर्वे की कार्रवाई को अंजाम दिया है. ग्रुप के कई ठिकानों पर 21 जून से चल रही इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता की आशंका जताई है.
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के कई ठिकानों पर सर्वे की कार्रवाई से पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक खास सॉफ्टवेयर से सबूत जुटाए हैं. इस नई तकनीक और सॉफ्टवेयर के जरिए पालक झपकते ही कई दस्तावेजों का आकलन किया जा सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस सर्वे की कार्रवाई में इस खास तकनीक और सॉफ्टवेयर का अहम योगदान रहा है.
इसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि समझौता एग्रीमेंट के जरिए राजस्व हानि की आशंका जताई है. आयकर विभाग की ओर से श्री सीमेंट ग्रुप के जयपुर, ब्यावर, उदयपुर, अजमेर और चित्तौड़गढ़ स्थित ठिकानों पर सर्वे की कार्रवाई 21 जून को शुरू हुई थी. इसके बाद से यब कार्रवाई लगातार चल रही है. इस कार्रवाई में 200 से ज्यादा आयकर अधिकारी और पुलिस के जवान शामिल हैं. वहीं, इस मामले में श्री सीमेंट लीमिटेड कंपनी के कंपनी सेक्रेटरी एस-एस खंडेलवाल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आयकर सर्वे अभी जारी है. कंपनी की पूरी प्रबंधन टीम उपलब्ध है और अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहे हैं.