ETV Bharat / state

Chambal River Front : शांति धारीवाल का तंज, कहा- मोदी जी ने बेच लिया गुजरात मॉडल, अब कोटा परमानेंट मॉडल - Rajasthan Hindi news

जयपुर में शुक्रवार को कोटा के चंबल रिवर फ्रंट के शुभंकर का उद्घाटन हुआ. इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अब मोदी जी के मॉडल का टाइम गया, उन्होंने गुजरात मॉडल बेच लिया. अब कोटा एक परमानेंट मॉडल है.

UDH Minister Shanti Dhariwal
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2023, 8:54 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 10:10 PM IST

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल

जयपुर. 'अब मोदी जी के मॉडल नाम की कोई चीज नहीं है, वो टाइम गया जब उन्होंने गुजरात मॉडल बेच लिया. अब कोटा एक परमानेंट मॉडल है, हालांकि इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं'. ये कहना है प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का. शुक्रवार को चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क के लोकार्पण की जानकारी सार्वजनिक करते हुए उन्होंने ये बात कही. कार्यक्रम में चंबल रिवर फ्रंट का शुभंकर लॉन्च किया गया, जबकि 12 सितंबर को चंबल रिवर फ्रंट का लोकार्पण किया जाएगा.

चंबल माता की प्रतिमा की पूजा : यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा की नगरी कहा जाने वाला कोटा अब पर्यटन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाएगा. कोटा को चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क की सौगात मिलने जा रही है. चंबल रिवर फ्रंट के अद्भुत दृश्य को देख लोग कोटा के विजन का अंदाजा लगा सकेंगे. धारीवाल ने बताया कि कोटा रिवर फ्रंट और सिटी पार्क का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. अब तक चंबल नदी की कभी पूजा नहीं हुई है, ऐसे में 12 सितंबर को यहां बनी चंबल माता की प्रतिमा और नदी की 125 पंडित पूजा करेंगे. इस दौरान राजस्थान के मंत्रीमंडल के साथ विधायक और कई नामी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी.

पढ़ें. देसी-विदेशी लाइटों से जगमग रिवरफ्रंट से बढ़ेगा नाइट टूरिज्म, फाउंटेन शो लगाएगा चार चांद

कोटा घूमने आने वालों को 2 से 3 दिन लगेंगे : धारीवाल ने बताया कि फिलहाल इसे फ्री किया गया है. 2 महीने इसे फ्री दिखाएंगे और उसके बाद सस्टेनेबिलिटी तभी आएगी जब कुछ फीस लगाएंगे. इसी तरह का शुल्क सिटी पार्क में भी लगाया जाएगा, हालांकि ये सब बाद में तय होगा. उन्होंने कहा कि कोटा में ऐसा कोई चौराहा नहीं है, जिसका डेवलपमेंट नहीं किया गया हो. अब कोटा घूमने आने वालों को कम से कम 2 से 3 दिन लगेंगे. हर चौराहे हर जगह जहां-जहां निर्माण कार्य हुआ है, जहां भी नई बनावट बनाई गई है, उन सब की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

घंटी की आवाज 8 किलोमीटर तक जाएगी : इस प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने बताया कि 79 टन की ब्रह्मा घंटी (बेल) लगाई गई है. ये कोई क्लॉक टावर नहीं उसे एक इवेंट के तौर पर बजाया जाएगा. इस घंटी की आवाज 8 किलोमीटर तक जाएगी. इसके अलावा एक मनोकामना यंत्र भी लगाया गया है. रिवर फ्रंट में रात 1 बजे तक भी बोटिंग कर सकेंगे. यहां चंबल माता की 225 फिट की संगमरमर की प्रतिमा है, ये भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. उन्होंने बताया कि यहां बगीचे में वृंदावन देखने को मिलेगा. हर तरफ तुलसी जी, 10 अवतारों की मूर्तियां पंचशील की थीम पर दोस्ती के लिए मैत्री घाट और चंबल माता की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगी. वहां नाइट टूरिज्म का एक विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.

पढ़ें. विश्व के सबसे बड़े घंटे की कास्टिंग के साथ चंबल हेरिटेज रिवर फ्रंट पर बना एक और रिकॉर्ड, 8 किमी तक सुनाई देगी आवाज

छात्रों के लिए स्ट्रेस रिलीविंग पार्क : उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को जिस सिटी पार्क का लोकार्पण किया जाएगा, उसके आसपास के एरिया में सवा लाख स्टूडेंट हैं. आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने ऐसा विचार किया था कि बच्चों को एक एनवायरमेंट उपलब्ध कराया जाए, जो उनका स्ट्रेस रिलीव कर सके, इसलिए इसे स्ट्रेस रिलीविंग पार्क भी कहा जा सकता है. यही नहीं पूरे कोटा में इस तरह का विकास हुआ है जो बच्चों के मानसिक तनाव को दूर करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा.

ट्रैफिक लाइट फ्री होंगे शहर : धारीवाल ने बताया कि इरादा तो यही है कि राजस्थान के जितने भी बड़े शहर हैं, उन्हें कोटा की तर्ज पर विकसित किया जाए. उम्मीद है कि कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है, तो अगला एजेंडा डिविजनल लेवल के शहरों को लेने का होगा, ताकि उन्हें भी ट्रैफिक लाइट फ्री किया सके. फिलहाल जयपुर में भी इसका प्रयास चल रहा है. लक्ष्मी मंदिर चौराहा बी2 बायपास और ओटीएस लाइट फ्री हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि लक्ष्मी मंदिर चौराहे का काम लगभग पूरा हो चुका है. आचार संहिता लगने से पहले इसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा, लेकिन अभी बी2 बायपास और ओटीएस पर टाइम लगेगा.

चंबल रिवर फ्रंट में आकर्षण : शुभंकर में घड़ियाल को पंख और ताज के साथ प्रदर्शित किया गया. इसके अलावा चंबल रिवर फ्रंट में ऐसे कई आकर्षण तैयार किए गए हैं जो देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. कोटा में ही सवा लाख स्टूडेंट को ध्यान में रखते हुए सिटी पार्क का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण 13 सितंबर को होगा. इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान ही कोटा में ही इस बार मंत्रिमंडल की बैठक होगी. वहीं, सिटी पार्क के उदघाटन के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के आने की भी उम्मीद जताई है.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल

जयपुर. 'अब मोदी जी के मॉडल नाम की कोई चीज नहीं है, वो टाइम गया जब उन्होंने गुजरात मॉडल बेच लिया. अब कोटा एक परमानेंट मॉडल है, हालांकि इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं'. ये कहना है प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का. शुक्रवार को चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क के लोकार्पण की जानकारी सार्वजनिक करते हुए उन्होंने ये बात कही. कार्यक्रम में चंबल रिवर फ्रंट का शुभंकर लॉन्च किया गया, जबकि 12 सितंबर को चंबल रिवर फ्रंट का लोकार्पण किया जाएगा.

चंबल माता की प्रतिमा की पूजा : यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा की नगरी कहा जाने वाला कोटा अब पर्यटन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाएगा. कोटा को चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क की सौगात मिलने जा रही है. चंबल रिवर फ्रंट के अद्भुत दृश्य को देख लोग कोटा के विजन का अंदाजा लगा सकेंगे. धारीवाल ने बताया कि कोटा रिवर फ्रंट और सिटी पार्क का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. अब तक चंबल नदी की कभी पूजा नहीं हुई है, ऐसे में 12 सितंबर को यहां बनी चंबल माता की प्रतिमा और नदी की 125 पंडित पूजा करेंगे. इस दौरान राजस्थान के मंत्रीमंडल के साथ विधायक और कई नामी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी.

पढ़ें. देसी-विदेशी लाइटों से जगमग रिवरफ्रंट से बढ़ेगा नाइट टूरिज्म, फाउंटेन शो लगाएगा चार चांद

कोटा घूमने आने वालों को 2 से 3 दिन लगेंगे : धारीवाल ने बताया कि फिलहाल इसे फ्री किया गया है. 2 महीने इसे फ्री दिखाएंगे और उसके बाद सस्टेनेबिलिटी तभी आएगी जब कुछ फीस लगाएंगे. इसी तरह का शुल्क सिटी पार्क में भी लगाया जाएगा, हालांकि ये सब बाद में तय होगा. उन्होंने कहा कि कोटा में ऐसा कोई चौराहा नहीं है, जिसका डेवलपमेंट नहीं किया गया हो. अब कोटा घूमने आने वालों को कम से कम 2 से 3 दिन लगेंगे. हर चौराहे हर जगह जहां-जहां निर्माण कार्य हुआ है, जहां भी नई बनावट बनाई गई है, उन सब की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

घंटी की आवाज 8 किलोमीटर तक जाएगी : इस प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने बताया कि 79 टन की ब्रह्मा घंटी (बेल) लगाई गई है. ये कोई क्लॉक टावर नहीं उसे एक इवेंट के तौर पर बजाया जाएगा. इस घंटी की आवाज 8 किलोमीटर तक जाएगी. इसके अलावा एक मनोकामना यंत्र भी लगाया गया है. रिवर फ्रंट में रात 1 बजे तक भी बोटिंग कर सकेंगे. यहां चंबल माता की 225 फिट की संगमरमर की प्रतिमा है, ये भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. उन्होंने बताया कि यहां बगीचे में वृंदावन देखने को मिलेगा. हर तरफ तुलसी जी, 10 अवतारों की मूर्तियां पंचशील की थीम पर दोस्ती के लिए मैत्री घाट और चंबल माता की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगी. वहां नाइट टूरिज्म का एक विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.

पढ़ें. विश्व के सबसे बड़े घंटे की कास्टिंग के साथ चंबल हेरिटेज रिवर फ्रंट पर बना एक और रिकॉर्ड, 8 किमी तक सुनाई देगी आवाज

छात्रों के लिए स्ट्रेस रिलीविंग पार्क : उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को जिस सिटी पार्क का लोकार्पण किया जाएगा, उसके आसपास के एरिया में सवा लाख स्टूडेंट हैं. आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने ऐसा विचार किया था कि बच्चों को एक एनवायरमेंट उपलब्ध कराया जाए, जो उनका स्ट्रेस रिलीव कर सके, इसलिए इसे स्ट्रेस रिलीविंग पार्क भी कहा जा सकता है. यही नहीं पूरे कोटा में इस तरह का विकास हुआ है जो बच्चों के मानसिक तनाव को दूर करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा.

ट्रैफिक लाइट फ्री होंगे शहर : धारीवाल ने बताया कि इरादा तो यही है कि राजस्थान के जितने भी बड़े शहर हैं, उन्हें कोटा की तर्ज पर विकसित किया जाए. उम्मीद है कि कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है, तो अगला एजेंडा डिविजनल लेवल के शहरों को लेने का होगा, ताकि उन्हें भी ट्रैफिक लाइट फ्री किया सके. फिलहाल जयपुर में भी इसका प्रयास चल रहा है. लक्ष्मी मंदिर चौराहा बी2 बायपास और ओटीएस लाइट फ्री हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि लक्ष्मी मंदिर चौराहे का काम लगभग पूरा हो चुका है. आचार संहिता लगने से पहले इसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा, लेकिन अभी बी2 बायपास और ओटीएस पर टाइम लगेगा.

चंबल रिवर फ्रंट में आकर्षण : शुभंकर में घड़ियाल को पंख और ताज के साथ प्रदर्शित किया गया. इसके अलावा चंबल रिवर फ्रंट में ऐसे कई आकर्षण तैयार किए गए हैं जो देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. कोटा में ही सवा लाख स्टूडेंट को ध्यान में रखते हुए सिटी पार्क का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण 13 सितंबर को होगा. इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान ही कोटा में ही इस बार मंत्रिमंडल की बैठक होगी. वहीं, सिटी पार्क के उदघाटन के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के आने की भी उम्मीद जताई है.

Last Updated : Sep 8, 2023, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.