जयपुर. यदि आप भी अपना लाइसेंस बनवाने जगतपुरा आरटीओ ऑफिस जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जगतपुरा का सर्वर बंद होना एक आम बात हो चुकी है. ऐसे में सर्वर के बंद हो जाने से दूर-दराज से आए आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं बात करें गुरुवार की तो दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सर्वर बंद रहा. ऐसे में जो लोग दूर से लाइसेंस बनवाने आए थे. उन्हें एक तो कड़ी धूप का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी ओर उनके समय पर लाइसेंस भी नहीं बन सके. ऐसे में अब उन्हें निराशा लेकर दोबारा से घर जाना पड़ा. वहीं अधिकारी किसी भी बात का जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं.
ऐसे में सूत्रों की मानें तो उनके अनुसार अभी तक जिस कंपनी को सर्वर का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. उसका अभी तक पेमेंट नहीं हुआ है, जिसके चलते बार-बार सर्वर बंद हो जाता है. यह पहली बार नहीं हुआ है कि जब सर्वर बंद हुआ हो. इससे पहले भी जगतपुरा आरटीओ ऑफिस, झालाना आरटीओ ऑफिस और विद्याधर आरटीओ ऑफिस का भी कई बार सर्वर बंद हो जाता है. ऐसे में न ही कोई टेक्निकल टीम मौके पर मौजूद होती है न ही अधिकारियों द्वारा इस पर कोई एक्शन लिया जाता है. ऐसे में वहां मौजूद लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.