जयपुर. CBSE 10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट आने के बाद से स्टूडेंट्स के चेहरे पर खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. रिजल्ट आते ही सभी अपने-अपने करियर को लेकर सोचने लग गए हैं. कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई सिविल सर्विसेज और सीए की तैयारी करना चाह रहा है. ऐसे में जयपुर के कुछ स्टूडेंटों ने अपने विचार ईटीवी भारत के साथ साझा किए.
98.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली कृति जैन ने बताया कि जितने मार्क्स की आने की उन्हें उम्मीद थी, उतने ही मार्क्स एग्जाम में उनके आए हैं. वे आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी कर ऑफिसर बनना चाहती हैं. जैन ने बताया कि वे सोशल मीडिया से दूर नहीं रह सकती हैं. लेकिन एग्जाम के वक्त उन्होंने सोशल मीडिया का उपयोग आवश्यकतानुसार ही किया था.
97 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली किंजल जैन ने बताया कि वे 95 प्रतिशत अंको की उम्मीद कर रही थीं. लेकिन उम्मीद से ज्यादा अंक उन्हें हासिल हुए हैं. अब आगे वे आईआईटी करने की तैयारी करेंगी. 96.4 प्रतिशत हासिल करने वाली तविषि जैन ने बताया कि हार्ड वर्क करें, सफलता अपने आप मिल जाएगी. नैंसी कुमावत ने टिप्स देते हुए कहा कि बीते हुए सालों के सैंपल पेपर्स को अच्छे से पढ़े. वहीं चकसुम मित्तल ने बताया कि वे साइंटिस्ट बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड में एनसीआरटी और बीते हुए सालों के एग्जाम पेपर को अच्छे से पढ़े यही काफी होता है.
अपेंडिक्स अटैक के बाद भी बनाए 92 प्रतिशत
श्रेय खंडेलवाल को एग्जाम के बीच ही अपेंडिक्स का अटैक आ गया था. उसके बाद डॉक्टर्स ने उनका ऑपरेशन करने के लिए बोल दिया. लेकिन बोर्ड की तीन परीक्षा बाकी होने से श्रेय ने पहले एग्जाम को महत्व दी और दो हफ्ते तक रोजाना दिन के छह इंजेक्शन लेकर पढ़ाई की. उनको सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट आने के बाद उनको 92 प्रतिशत अंक हासिल हुआ.
श्रेय ने बीमारी के दौरान हिम्मत नहीं हारी और अब वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं. वहीं 91 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले श्रजन भारद्वाज ने कहा कि टाइम टेबल बनाकर और कंसिस्टेंसी से पढ़ाई करने पर सफलता अवश्य मिलेगी.