जयपुर. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में रविवार को राजस्थान अधिवेशन होने जा रहा है, जिसमें अंगदान, अंग प्रत्यारोपण पर चर्चा की जाएगी. साथ ही आईएमए के स्टेट वर्किंग एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग भी होगी. इस दौरान चिकित्सा क्षेत्र में 40 साल देने वाले डॉक्टर्स को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया जाएगा. इनमें कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने जीवन के 60 साल मानव सेवा में दिए हैं.
इनको किया जाएगा सम्मानित : अधिवेशन को लेकर आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील चुघ ने बताया कि सालों से जो डॉक्टर काम कर रहे हैं, उनकी हौसला अफजाई करने के लिए प्रदेश भर के 35 डॉक्टर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा. इनमें से कुछ डॉक्टर ऐसे हैं जो 60 साल से काम कर रहे हैं. इससे नए डॉक्टर्स को भी प्रेरणा मिलेगी. अधिवेशन की कन्वीनर डॉ. रजनीश ने बताया कि जिन बाहर के लोगों ने 'आओ गांव चले' प्रोजेक्ट से लेकर जगह-जगह काम किया है, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा. साथ ही एसएमएस अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाले डॉ. अनिल शर्मा सहित कोविड काल में काम करने वाले मेडिकल डायरेक्टर्स को भी सम्मानित किया जाएगा.
ये रहेगा कार्यक्रम : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भारत के चिकित्सकों की सबसे बड़ी संस्थान है, जो रविवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक सभागार में राजस्थान अधिवेशन 2023 का आयोजन करने जा रही है. इसमें राजस्थान के आईएमए से जुड़े डॉक्टर्स भाग लेंगे. इस दौरान स्टेट आईएमए की एक्जीक्यूटिव कमेटी और स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग भी होगी. साथ ही अंगदान और अंग प्रत्यारोपण पर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा. इस अधिवेशन में सरकार की ओर से घोषित चिकित्सा संबंधी योजनाओं पर भी विचार विमर्श किया जाएगा. साथ ही राज्य सरकार के विजन 2030 को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा सदस्य डॉ. जितेंद्र सिंह और पूर्व लोकसभा सदस्य डॉ. करण सिंह यादव मौजूद रहेंगे.