ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी चमक रही शराब की कालाबाजारी, 78 पेटी शराब के साथ 2 गिरफ्तार - अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई

लॉकडाउन में भी शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के चलते जयपुर आबकारी विभाग ने विश्वकर्मा थाना इलाके में एक ढाबे पर दबिश दी तो 8 पेटियां शराब मिली. इसी के साथ ही 200 मीटर दूर एक दुकान पर से 70 पेटी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

जयपुर की खबर, jaipur news
शराब की 78 पेटी बरामद
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 7:11 PM IST

चौमूं (जयपुर). लॉकडाउन की आड़ में अवैध शराब का कारोबार खूब चमक रहा है. इसका खुलासा आबकारी पुलिस की दबिश के दौरान हुआ. दरअसल, मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर विश्वकर्मा थाना इलाके के बिशनगढ़ गांव में स्थित एक ढाबे पर जयपुर आबकारी पुलिस- उत्तर के सीआई अरविंद खींची ने दबिश दी. इस दौरान ढाबे से अंग्रेजी शराब की 8 पेटियां बरामद हुई.

शराब की 78 पेटी बरामद

इसके साथ ही ढाबे से 200 मीटर की दूरी पर ही एक दुकान पर दबिश दी गई, जहां से पंजाब निर्मित 70 पेटी अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई है. मतलब साफ है कि काफी लंबे समय से पंजाब निर्मित शराब का राजस्थान में अवैध रूप से कारोबार चलाया जा रहा था. हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी जा रही है.

पढ़ें- राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, कलेक्टर के आदेश हुए हवा

आबकारी सीआई अरविंद खींची ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी, यहां शराब का काला कारोबार चल रहा है. इसी के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, पकड़े गए दोनों आरोपी देवी लाल मीणा और नवरत्न मीणा से पूछताछ की जा रही है. इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

चौमूं (जयपुर). लॉकडाउन की आड़ में अवैध शराब का कारोबार खूब चमक रहा है. इसका खुलासा आबकारी पुलिस की दबिश के दौरान हुआ. दरअसल, मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर विश्वकर्मा थाना इलाके के बिशनगढ़ गांव में स्थित एक ढाबे पर जयपुर आबकारी पुलिस- उत्तर के सीआई अरविंद खींची ने दबिश दी. इस दौरान ढाबे से अंग्रेजी शराब की 8 पेटियां बरामद हुई.

शराब की 78 पेटी बरामद

इसके साथ ही ढाबे से 200 मीटर की दूरी पर ही एक दुकान पर दबिश दी गई, जहां से पंजाब निर्मित 70 पेटी अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई है. मतलब साफ है कि काफी लंबे समय से पंजाब निर्मित शराब का राजस्थान में अवैध रूप से कारोबार चलाया जा रहा था. हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी जा रही है.

पढ़ें- राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, कलेक्टर के आदेश हुए हवा

आबकारी सीआई अरविंद खींची ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी, यहां शराब का काला कारोबार चल रहा है. इसी के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, पकड़े गए दोनों आरोपी देवी लाल मीणा और नवरत्न मीणा से पूछताछ की जा रही है. इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.