चाकसू (जयपुर). चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि मैं किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट (Sachin Pilot) के साथ हूं. गुर्जर समाज मुट्ठी बंद कर अपनी ताकत का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं है. सोलंकी देव भगवान जोधपुरिया जाने वाली पदयात्रा के चाकसू वीरगुर्जर छात्रावास पर स्वागत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि स्थानीय गुर्जर समाज को कई सौगातें दी. उन्होंने कहा कि हम सच बोलते हैं और सच किसी से छुपता नहीं है. हम अपनी बात बेधड़क रखते हैं. उन्होंने गुर्जर समाज से भाजपा और कांग्रेस की राजनीति छोड़कर सचिन पायलट के पक्ष में समाज को एकजुटता रखने की अपील की. साथ ही पायलट को प्रदेश का सीएम देखने का संकेत दिया.
बता दें, चाकसू कस्बे में मंगलवार शाम देवभगवान जोधपुरिया धाम टोंक जिले के निवाई जाने वाली सैकड़ों पदयात्राओं का भव्य संगम हुआ. चाकसू पहुंचने पर पदयात्रा का गुर्जर समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. साथ ही कोटखावदा रोड स्थित वीरगुर्जर छात्रावास देवनारायण मंदिर परिसर में समाज अध्यक्ष रामसहाय रावत के नेतृत्व में गुर्जर समाज की ओर से पदयात्रा के सामूहिक भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई. वहीं, समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. यहां मुख्य यात्रा के अलावा भी दिनभर कस्बे से पदयात्राओं के निकलने का दौर देर शाम तक जारी रहा. प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आने वाली पदयात्राएं देवधाम जोधपुरिया में पहुंचने का संगम चाकसू में पूरे दिन शहर की सड़कों पर डीजे पर भजन और देवभगवान के जयकारे गूंजते रहे.
बैरवा ने भी पायलट का किया था समर्थन- बता दें, इससे पहले गहलोत कैंप के माने जाने वाले विधायक और एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने भी सचिन पायलट के समर्थन में अपना बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सचिन पायलट को यदि मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो इसमें किसी को दिक्कत नहीं है. बैरवा का यह बयान अपने आप में राजस्थान में आगामी समय में होने वाले बदलाव के संकेत दे रहा है.
खिलाड़ी लाल बैरवा ने साफ शब्दों में कहा कि अशोक गहलोत (Khiladi lal bairwa on cm Ashok Gehlot) हमारे पुराने नेता हैं. 40 साल से वह राजनीति में हैं और 20 साल से तो वह मुख्यमंत्री समेत बड़े पदों पर हैं. अब अगर राजस्थान में बदलाव की कोई बात हो तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद बड़े नेता हैं, उनको खुद यह बात देखनी चाहिए और नई पीढ़ी और सेकेंड लाइन को तैयार करना चाहिए. बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके सम्मान के हिसाब से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की जो बात आ रही है वह स्वीकार कर लेना चाहिए. क्योंकि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर उनको सम्मान ही दे रही है.
पढ़ें. CM Gehlot statement मेरे पास राजस्थान के सीएम पद की जिम्मेदारी और मैं वही निभा रहा
बैरवा ने कहा कि सचिन पायलट जब मानेसर गए थे तो पार्टी उनसे पूरे वादे कर वापस लायी और उनकी जो समस्याएं थीं वह भी खत्म हो गईं. अब राजस्थान में जो स्थिति चल रही है उसमें निश्चित रूप से सचिन पायलट को अगर मुख्यमंत्री (Khiladi lal Bairwa on Sachin Pilot) बनाया जाता है, तो इसमें दिक्कत क्या है? बैरवा ने कहा कि आज राजस्थान का युवा और सचिन पायलट की जाति के 100% लोग उनके साथ खड़े हैं और जिस तरह से सोशल मीडिया या आम लोगों की जो भावना सामने आ रही है, उसके अनुरूप ही हमें काम करना चाहिए.
पढ़ें- सचिन पायलट को आदर्श मानते हैं RU के नए अध्यक्ष निर्मल चौधरी