जयपुर. सोमवार को राजस्थान आवासन मंडल सीधी भर्ती परीक्षा के चौथे और अंतिम चरण में नकल का मामला पकड़ा गया. इस संबंध में दो परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है. ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा में नकल में काम आने वाले अतिरिक्त डिवाइस लगे हुए दो डेस्कटॉप बरामद किए गए हैं. करणी विहार थाना इलाके में आरोपी प्रदीप यादव और चेतराम मीणा को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक नकल की सूचना पर पुलिस टीम केंद्र पर पहुंची और चेक किया, तो दो डेस्कटॉप में अतिरिक्त डिवाइस पाई गई, जो की ऑनलाइन परीक्षा में चीटिंग करने के लिए लगाई गई थी. यह डिवाइस ऑनलाइन परीक्षा प्रश्न की कॉपी करके नकल गिरोह वाली टीम को भेजती. इसके बाद गिरोह की ओर से प्रश्नों के उत्तर की पर्ची तैयार करके परीक्षार्थी तक भेजे जाने का प्लान था.
अतिरिक्त डिवाइस लगे हुए दो डेस्कटॉप जब्त: पुलिस के मुताबिक करणी विहार थाना पुलिस की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप कुमार और चेतराम मीणा को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से अतिरिक्त डिवाइस लगे हुए दो डेस्कटॉप जब्त किए गए हैं. आरोपी प्रदीप महेंद्रगढ़ हरियाणा का निवासी है. आरोही प्रदीप यादव और उसका साथी राजेश यादव पहले भी हरियाणा में परीक्षा में नकल गिरोह में गिरफ्तार हो चुके हैं.
15 लाख में तय हुआ था पेपर हल करवाना: पुलिस की पूछताछ में आरोपी चेतराम मीणा ने बताया कि अलवर के लोकेश मीणा से पेपर हल करवाने की बात 15 लाख रुपए में तय हुई थी. बताया गया था कि अग्रिमा केंद्र की सीट पर जाकर डेस्कटॉप चेंज करने के लिए वहां के स्टाफ को बोलना. तब मेरे पास एक आईटी सेल का स्टाफ आया, जिसने डेस्कटॉप चेंज किया और अतिरिक्त डिवाइस लगी हुई डेस्कटॉप लगा दी. अतिरिक्त डिवाइस चालू हुई तो कंप्यूटर लॉक हो गया और सीट भी बदल दी गई. कंप्यूटर को चेक करवाया तो कंप्यूटर में अतिरिक्त डिवाइस लगी होना पाया गया. पुलिस के आने के कारण और कंप्यूटर लॉक हो जाने के कारण नकल करने में असफल रहा. दूसरी आवंटित सीट पर कंप्यूटर लगा मिला, जिसको चेक करवाया तो उस कंप्यूटर में अतिरिक्त डिवाइस लगी होना पाया गया, वहां पर कोई परीक्षार्थी नहीं बैठा था.
आवासन आयुक्त कुमार पाल गौतम के मुताबिक राजस्थान आवासन मंडल सीधी भर्ती परीक्षा के चौथे और अंतिम चरण की दो पारियों में 72.10 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. आज चौथे दिन 7023 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. जिनमें से 5033 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. चारों चरणों में 59,996 परीक्षार्थियों में से 40,182 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. परीक्षा के चारों चरणों में कुल मिलाकर 66.97 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. सभी केंद्रों की लाइव टेलीकास्ट और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है. 258 विभिन्न पदों के लिए कुल 59,996 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे. परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा.