ETV Bharat / state

हावड़ा-जैसलमेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच, यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं

जयपुर रेलवे प्रशासन की ओर से हावड़ा जैसलमेर हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगवाए जा रहे हैं. इस कोच की खास बात यह है कि यह कोच दुर्घटना होने की स्थिति में एक दूसरे पर चढ़ने के बजाय इधर-उधर चले जाते हैं.

jaipur railway news, जयपुर रेलवे समाचार
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 1:20 PM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा जैसलमेर हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और यात्रा भी आरामदायक होगी.

साप्ताहिक एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12371 /12372 हावड़ा -जैसलमेर हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस में हावड़ा से 26 अगस्त से और जैसलमेर से 29 अगस्त से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. इस गाड़ी में एक फर्स्ट मय सेकंड एसी, 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 3 साधारण श्रेणी, एक पेंट्रीकार और 2 पावरकार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.वही दिल्ली-भिवानी और लिंक रैक सवारी गाड़ियों में भी एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं.

गाड़ी संख्या 54005 दिल्ली भिवानी सवारी गाड़ी में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. इस रेल सेवा के लिंक रेट गाड़ी संख्या 54006/54007, 54008/54009 जींद- रोहतक, गाड़ी संख्या 54013/ 54014, 54015/ 54016, 54018 रोहतक भिवानी, 54019/ 19020 रोहतक रेवाड़ी, 54023 रोहतक -जिंद, 54024 जिंद -दिल्ली और 54025/ 54026 रोहतक पानीपत है.

पढ़ेंः जयपुर: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई

बता दे कि रजनी कोच लगने से इस ट्रेन में 7 साधारण श्रेणी और गार्ड डिब्बों सहित कुल 9 डिब्बे होंगे. एलएचबी कोच रेल संरक्षा की दृष्टि से बेहतर कोच है. इस कोच की खास बात यह है कि यह कोच दुर्घटना होने की स्थिति में एक दूसरे पर चढ़ने के बजाय इधर उधर चले जाते हैं. जिससे यात्रियों को सुरक्षित वातावरण मिलता है. यह कोच भार में हल्के होने के कारण चलने और रुकने में कम समय लेते हैं.

साथ ही एलएचबी कोच का ब्रेकिंग सिस्टम उत्कृष्ट होता है. हर कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में अधिक होती है. इन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा जैसलमेर हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और यात्रा भी आरामदायक होगी.

साप्ताहिक एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12371 /12372 हावड़ा -जैसलमेर हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस में हावड़ा से 26 अगस्त से और जैसलमेर से 29 अगस्त से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. इस गाड़ी में एक फर्स्ट मय सेकंड एसी, 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 3 साधारण श्रेणी, एक पेंट्रीकार और 2 पावरकार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.वही दिल्ली-भिवानी और लिंक रैक सवारी गाड़ियों में भी एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं.

गाड़ी संख्या 54005 दिल्ली भिवानी सवारी गाड़ी में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. इस रेल सेवा के लिंक रेट गाड़ी संख्या 54006/54007, 54008/54009 जींद- रोहतक, गाड़ी संख्या 54013/ 54014, 54015/ 54016, 54018 रोहतक भिवानी, 54019/ 19020 रोहतक रेवाड़ी, 54023 रोहतक -जिंद, 54024 जिंद -दिल्ली और 54025/ 54026 रोहतक पानीपत है.

पढ़ेंः जयपुर: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई

बता दे कि रजनी कोच लगने से इस ट्रेन में 7 साधारण श्रेणी और गार्ड डिब्बों सहित कुल 9 डिब्बे होंगे. एलएचबी कोच रेल संरक्षा की दृष्टि से बेहतर कोच है. इस कोच की खास बात यह है कि यह कोच दुर्घटना होने की स्थिति में एक दूसरे पर चढ़ने के बजाय इधर उधर चले जाते हैं. जिससे यात्रियों को सुरक्षित वातावरण मिलता है. यह कोच भार में हल्के होने के कारण चलने और रुकने में कम समय लेते हैं.

साथ ही एलएचबी कोच का ब्रेकिंग सिस्टम उत्कृष्ट होता है. हर कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में अधिक होती है. इन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

Intro:जयपुर
एंकर- रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा जैसलमेर हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं। एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और यात्रा भी आरामदायक होगी।


Body:उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12371 /12372 हावड़ा -जैसलमेर हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस में हावड़ा से 26 अगस्त से और जैसलमेर से 29 अगस्त से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं। इस गाड़ी में एक फर्स्ट मय सेकंड एसी, 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 3 साधारण श्रेणी, एक पेंट्रीकार और 2 पावरकार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
वही दिल्ली-भिवानी और लिंक रैक सवारी गाड़ियों में भी एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं। गाड़ी संख्या 54005 दिल्ली भिवानी सवारी गाड़ी में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं। इस रेल सेवा के लिंक रेट गाड़ी संख्या 54006/54007, 54008/54009 जींद- रोहतक, गाड़ी संख्या 54013/ 54014, 54015/ 54016, 54018 रोहतक भिवानी, 54019/ 19020 रोहतक रेवाड़ी, 54023 रोहतक -जिंद, 54024 जिंद -दिल्ली और 54025/ 54026 रोहतक पानीपत।
रजनी कोच लगने से इस ट्रेन में 7 साधारण श्रेणी और गार्ड डिब्बों सहित कुल 9 डिब्बे होंगे।

एलएचबी कोच रेल संरक्षा की दृष्टि से बेहतर कोच है। यह कोच दुर्घटना होने की स्थिति में एक दूसरे पर चढ़ने के बजाय इधर उधर चले जाते हैं, जिससे यात्रियों को सुरक्षित वातावरण मिलता है। यह कोच भार में हल्के होने के कारण चलने और रुकने में कम समय लेते हैं। साथ ही एलएचबी कोच का ब्रेकिंग सिस्टम उत्कृष्ट होता है। हर कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में अधिक होती है। इन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.