विराटनगर (जयपुर). विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति विराटनगर एवं पावटा के संयुक्त नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की. इस समारोह में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया. राज्यवर्धन की उपस्थिति में 10 से अधिक जनप्रतिनिधियों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की.
इस मौके पर राज्यवर्धन ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ग्राम विकास पर विशेष फोकस किया जा रहा है .साथ ही मोदी सरकार की पारदर्शी नीतियों और योजनाओं के माध्यम से ग्राम को विकसित किया जा है .साथ ही उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में विशेष अभियान के अंतर्गत किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
पढ़ेंः जयपुर के किशनपोल में दो जनता क्लीनिक शुरू, चिकित्सा मंत्री ने किया उद्घाटन
जिसके अंतर्गत कुछ स्थानों पर किसानों को प्रशिक्षण देकर जैविक खेती के अच्छे परिणाम आए हैं .साथ ही किसानों को एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जैविक खेती के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. इस अवसर पर विराटनगर के पूर्व विधायक डॉ. फूलचंद भिंडा, एससी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गणपत लाल वर्मा और पावटा प्रधान रेखा मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
संत रविदास की जयंती मनाई गई
जयपुर के विराटनगर क्षेत्र में शिशु वाटिका प्रांगण में संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई.इस कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके प्रमुख दोहे भी सुनाएं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उमराव लाल वर्मा ने बताया कि हर साल माघ मास की पूर्णिमा तिथि पर रविदास की जयंती मनाई जाती है. उन्होंने बताया कि संत रविदास के 40 शब्द गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज है. जिनकी एक कहावत जो" मन चंगा तो कठौती में गंगा" काफी प्रचलित है.वक्ताओं ने बताया कि रविदास भगवान कृष्ण की परम भक्त मीराबाई के गुरु थे. मीराबाई उनकी भक्ति भावना से प्रभावित होकर उनकी शिष्या बन गई थी. कार्यक्रम में संत रविदास के कुछ प्रसिद्ध को पढ़ा गया. वह दोहों की व्याख्या की गई. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को प्रसादी वितरित की गई.