विद्याधर नगर (जयपुर). जिले में फाल्गुन मास की शुल्क पक्ष की पूर्णिमा को होलिका दहन किया गया. साथ ही होलिका की पूजा कर लोगों ने सुख शांति समृद्धि की कामना की. इस दौरान कई जगहों पर कोरोना वायरस का भी सांकेतिक दहन किया गया.
पढ़ेंः जयपुर : होली पर जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को दिए विशेष निर्देश
बता दें कि होलिका दहन के लिए महिलाएं लगभग 1 महीने पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती है. वहीं होलिका दहन के लिए कांटेदार झाड़ियां और लकड़ी इकट्ठा की जाती है, फिर होली वाले दिन शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया जाता है.
होलिका दहन किया गया
जयपुर के सिटी पैलेस में पूर्व राज परिवार की ओर से होलिका दहन किया गया. इस दौरान शाही अंदाज में आयोजित हुए इस समारोह में विद्वान पंडितों द्वारा विधि विधान के साथ होली का पूजन किया गया. सिटी पैलेस का पूरा आंगन शाही ठाठ बाट से सजाया गया.
इस मौके पर पूर्व राजपरिवार के सदस्य और देशी-विदेशी मेहमान होलिका दहन को देखने के लिए पहुंचे. हालांकि इस बार होली का दहन कार्यक्रम को पूर्णतया पारिवारिक रखा गया. साथ ही कोरोना वायरस की दहशत के चलते इस बार सिटी पैलेस में होली पर आयोजित कार्यक्रम को निजी रखा गया है.