जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर लाहोटी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर होर्डिंग लगाया गया. जिसमें निवेदक सर्व समाज ने लाहोटी को दुर्योधन की तरह पेश किया है. लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने होर्डिंग को हटा दिया. कोडिंग में निवेदक के रूप में सर्व समाज लिखा गया है.
लेकिन वोटिंग लगने के महज कुछ ही मिनट बाद उसे पार्टी कार्यालय में मौजूद मालवीय नगर के कार्यकर्ताओं ने हटा दिया हालांकि जब उनसे पूछा गया कि होर्डिंग किसने लगाया तो उन्होंने कहा कुछ असामाजिक तत्व इसे लगा गए. होर्डिंग में लाहोटी का फोटो और चीर हरण का दृश्य भी दिखाया गया है.
पढे़ें- राजस्थान में लागू हो सकती है कांग्रेस की 'न्याय योजना'
होर्डिंग में विधायक अशोक लाहोटी का फोटो लगाई गई है. उनके साथ ही महाभारत काल में हुए द्रोपदी के चीर हरण का एक फोटो भी शामिल है. होर्डिंग के जरिए यह मांग भी की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ अभियान चलाते हैं. लेकिन भाजपा विधायक महिलाओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं. ऐसे में लाहोटी को बर्खास्त करने की मांग भी इस होर्डिंग के जरिए की गई.
पढ़ें- प्रदेश के ये 25 बड़े अफसर कर रहे पोस्टिंग का इंतजार...
जयपुर शहर भाजपा नेताओं के बीच चल रही विवादित टिप्पणी की घटना 23 अगस्त की है. लेकिन इसमें सियासी उबाल 5 दिन बाद आना शुरू हुआ. पहले लाहोटी के पुतले दहन किए गए. अब फिर इसे आगे बढ़ाते हुए इस्तीफे की मांग तक होना शुरू हो गई. बताया जा रहा है इसके पीछे लाहोटी विरोधी खेमे से जुड़े कई नेता सक्रिय है. खासतौर पर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के यह नेता जो पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट मांग रहे थे. जो कि भविष्य में सांगानेर विधानसभा से चुनाव लड़ने की चाहत रखते हैं.