कोटपूतली बहरोड़. जिले की भाबरू थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने बहरोड़ में कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, विराटनगर डीवाईएसपी रोहित सांखला ने बताया कि पुलिस अपराध शाखा की ओर से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध फायर आर्म्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को रात को भाबरू थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने बहरोड़ में अपराधियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की.
उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से एक संदिग्ध आरोपी के बारे में सूचना मिली थी. साथ ही बताया गया कि आरोपी बागावास किशनपुरा नदी के समीप संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध को पकड़कर उससे पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं देने की सूरत में उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान आरोपी युवक के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल, तीन कट्टे और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें - Big Action of Dholpur Police : अवैध हथियारों संग पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा, 3.68 लाख रुपए नकद बरामद
सांखला ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त बानसूर थाने के हिस्ट्रीशीटर मुखराम उर्फ मोहर सिंह (30) के रूप में हुई है. जिसके खिलाफ बानसूर, प्रागपुरा, हरसोरा, अलवर सदर समेत विभिन्न थानों में करीब 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी को पकड़ने के लिए कोटपूतली बहरोड़ एसपी रंजीता शर्मा के निर्देशन व एडिशनल एसपी कोटपूतली विद्या प्रकाश के साथ ही डीवाईएसपी विराटनगर रोहित सांखला के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया था.