जयपुर. गुलाबी नगरी में टूरिज्म सीजन परवान पर है. पर्यटक अब हवाई भ्रमण भी कर सकेंगे. शनिवार से राजधानी जयपुर में हेलिकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत की जा रही है. पर्यटक हवाई सफर करके शहर की वादियों का अद्भुत नजारा देख सकेंगे. दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक जयपुर के आमेर से हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत की जा रही है. नए वर्ष पर पर्यटकों को गुलाबी नगरी आसमान से दिखाने का ये प्रयास है.
पिंक सिटी सैलानियों के लिए स्काई टूरिज्म का नया आकर्षण बन रहा है. पर्यटक हेलीकॉप्टर राइडिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. हेलीकॉप्टर से आमेर की खूबसूरत वादियों का दृश्य काफी अद्भुत लगता है. आमेर के कुकस स्थित शिव विलास होटल से हेलीकॉप्टर जॉयराइड शुरू की जा रही है. हेलीकॉप्टर में बैठकर पर्यटक आमेर की वादियों के साथ ही आमेर महल, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, जल महल समेत कई खूबसूरत नजारे इसके जरिए देख सकेंगे.
एवन हेलीकॉप्टर्स के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत के मुताबिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत शनिवार दोपहर 2 बजे से की जा रही है. जॉयराइड की शुरुआत दिल्ली रोड स्थित होटल शिवविलास रिजॉर्ट से होगी. 3 पैकेज में ये उड़ान रखी गई है, जिसमें पहले पैकेज में 5000 रुपये, दूसरे पैकेज में 10,000 रुपये और तीसरे पैकेज में 15,000 रुपये का चार्ज रखा गया है. यह चार्ज समय के अनुसार रखा गया है, यानी प्रति मिनट का एक हजार रुपये के हिसाब से हेलीकॉप्टर का चार्ज है. हेलीकॉप्टर जॉयराइड शनिवार से शुरू होकर सात जनवरी तक चलेगा, जिसका समय दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक रहेगा. इस राइड में हवामहल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, बड़ी चौपड़, नाहरगढ़ फोर्ट और गुलाबी नगरी को आसमान से दिखाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : पिंक सिटी को और संवारने की कवायद, जयपुर की पहचान को पेंटिंग्स के जरिए दीवारों पर उकेरा
5 मिनट का किराया पांच हजार रुपए : सोहन सिंह नाथावत ने बताया कि नए वर्ष पर पर्यटकों को गुलाबी नगरी का भ्रमण करवाने के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा शुरू की गई है. इससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को गुलाबी नगरी का हवाई सफर करवाया जाएगा. इसमें 5 मिनट का किराया पांच हजार रुपए रखा गया है, वहीं 15 मिनट का किराया 15,000 रुपये तक है. इसमें अरावली की पहाड़ियों के अलावा कुकस, आमेर फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, जल महल, हवामहल, सिटी पैलेस समेत विभिन्न पर्यटन स्थलों का हवाई सफर कराया जाएगा.