ETV Bharat / state

नव वर्ष पर 'स्काई टूरिज्म' बना नया आकर्षण, शहर की वादियों का अद्भुत दृश्य देख पर्यटक हुए रोमांचित - Helicopter Joy Ride Price

नए वर्ष पर सैलानियों को आसमान से गुलाबी नगरी की सैर करवाने के लिए हेलीकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत की गई है. हेलीकॉप्टर से जलमहल, नाहरगढ़, आमेर महल, हवा महल समेत आमेर की वादियों का नजारा काफी खूबसूरत नजर आया.

नव वर्ष पर 'स्काई टूरिज्म' बना नया आकर्षण
हेलीकॉप्टर जॉय राइड
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2024, 7:05 PM IST

नव वर्ष पर 'स्काई टूरिज्म' बना नया आकर्षण

जयपुर. नए साल पर स्काई टूरिज्म नया आकर्षण बन रहा है. नए वर्ष पर सैलानियों को आसमान से गुलाबी नगरी की सैर करवाने के लिए हेलीकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत की गई है. सैलानी पर्यटन स्थलों के साथ ही अब हवाई भ्रमण का भी लुत्फ उठा रहे हैं. हेलीकॉप्टर में बैठकर आसमान से गुलाबी नगरी की खूबसूरती देखकर पर्यटक काफी आनंदित नजर आए. पर्यटक हवाई सफर करके शहर की वादियों का अद्भुत नजारा देख कर रोमांचित हो रहे हैं. हेलीकॉप्टर से जलमहल, नाहरगढ़, आमेर महल, हवा महल समेत आमेर की वादियों का नजारा काफी खूबसूरत नजर आया.

गुलाबी नगरी में टूरिज्म सीजन परवान पर है. नए वर्ष पर पर्यटकों को गुलाबी नगरी का भ्रमण करवाने के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा शुरू की गई है. पर्यटक हेलीकॉप्टर राइडिंग का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. हेलीकॉप्टर से आमेर की खूबसूरत वादियों का दृश्य काफी अद्भुत लगता है. आमेर के कुकस स्थित शिव विलास होटल से हेलीकॉप्टर जॉय राइड करवाई जा रही है. हेलीकॉप्टर की सुविधा से राजस्थान के प्रदेश और विदेशों से आने वाले पर्यटक गुलाबी नगरी का हवाई सफर कर सकते हैं. 4-5 मिनट का किराया पांच हज़ार रुपए रखा गया है, वहीं 10 मिनट का 10,000 रुपए और 12-15 मिनट का किराया 15,000 रुपए तक रखा गया है. पर्यटकों ने हवाई सफर से अरावली की पहाड़ियों के अलावा कुकस, आमेर फ़ोर्ट, जयगढ़ फ़ोर्ट, जल महल, हवामहल, सिटी पैलेस समेत विभिन्न पर्यटन स्थलों को निहारा. पर्यटकों ने कहा कि आसमान से जयपुर को देखने का नजारा काफी अद्भुत था.

पढ़ें. जैसलमेर में हेलीकॉप्टर जॉय राइड बनी गोडावण के लिए खतरा, वन विभाग ने दिया आरटीडीसी को नोटिस

एवन हेलीकॉप्टर्स के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत ने बताया कि पर्यटन को बढ़ाने के लिए हेलीकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत की गई है. दिल्ली रोड स्थित होटल शिवविलास रिजॉर्ट से हेलीकॉप्टर राइड करवाई जा रही है. हेलीकॉप्टर राइड करने के बाद पर्यटकों को बहुत ही अच्छा महसूस हुआ. हेलीकॉप्टर राइड के तीन पैकेज रखे गए हैं. पहले पैकेज में 5000 रुपए, दूसरे पैकेज में 10,000 रुपए, तीसरे पैकेज में 15,000 रुपए का चार्ज रखा गया है. यह चार्ज समय के अनुसार रखा गया है, यानी प्रतिमिनट का एक हजार रुपए के हिसाब से हेलीकॉप्टर का चार्ज रखा गया है. दोपहर 2 बजे से शाम 4 तक हेलीकॉप्टर जॉय राइड कर सकते हैं. शुरुआत में हेलीकॉप्टर जॉय राइड शनिवार और रविवार को करवाई जा रही है. हेलीकॉप्टर राइड की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध है. हेलीकॉप्टर जॉय राइड में हवामहल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, बड़ी चौपड़, नाहरगढ़ फ़ोर्ट और गुलाबी नगरी का आसमान से सफ़र कराया जाएगा.

नव वर्ष पर 'स्काई टूरिज्म' बना नया आकर्षण

जयपुर. नए साल पर स्काई टूरिज्म नया आकर्षण बन रहा है. नए वर्ष पर सैलानियों को आसमान से गुलाबी नगरी की सैर करवाने के लिए हेलीकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत की गई है. सैलानी पर्यटन स्थलों के साथ ही अब हवाई भ्रमण का भी लुत्फ उठा रहे हैं. हेलीकॉप्टर में बैठकर आसमान से गुलाबी नगरी की खूबसूरती देखकर पर्यटक काफी आनंदित नजर आए. पर्यटक हवाई सफर करके शहर की वादियों का अद्भुत नजारा देख कर रोमांचित हो रहे हैं. हेलीकॉप्टर से जलमहल, नाहरगढ़, आमेर महल, हवा महल समेत आमेर की वादियों का नजारा काफी खूबसूरत नजर आया.

गुलाबी नगरी में टूरिज्म सीजन परवान पर है. नए वर्ष पर पर्यटकों को गुलाबी नगरी का भ्रमण करवाने के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा शुरू की गई है. पर्यटक हेलीकॉप्टर राइडिंग का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. हेलीकॉप्टर से आमेर की खूबसूरत वादियों का दृश्य काफी अद्भुत लगता है. आमेर के कुकस स्थित शिव विलास होटल से हेलीकॉप्टर जॉय राइड करवाई जा रही है. हेलीकॉप्टर की सुविधा से राजस्थान के प्रदेश और विदेशों से आने वाले पर्यटक गुलाबी नगरी का हवाई सफर कर सकते हैं. 4-5 मिनट का किराया पांच हज़ार रुपए रखा गया है, वहीं 10 मिनट का 10,000 रुपए और 12-15 मिनट का किराया 15,000 रुपए तक रखा गया है. पर्यटकों ने हवाई सफर से अरावली की पहाड़ियों के अलावा कुकस, आमेर फ़ोर्ट, जयगढ़ फ़ोर्ट, जल महल, हवामहल, सिटी पैलेस समेत विभिन्न पर्यटन स्थलों को निहारा. पर्यटकों ने कहा कि आसमान से जयपुर को देखने का नजारा काफी अद्भुत था.

पढ़ें. जैसलमेर में हेलीकॉप्टर जॉय राइड बनी गोडावण के लिए खतरा, वन विभाग ने दिया आरटीडीसी को नोटिस

एवन हेलीकॉप्टर्स के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत ने बताया कि पर्यटन को बढ़ाने के लिए हेलीकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत की गई है. दिल्ली रोड स्थित होटल शिवविलास रिजॉर्ट से हेलीकॉप्टर राइड करवाई जा रही है. हेलीकॉप्टर राइड करने के बाद पर्यटकों को बहुत ही अच्छा महसूस हुआ. हेलीकॉप्टर राइड के तीन पैकेज रखे गए हैं. पहले पैकेज में 5000 रुपए, दूसरे पैकेज में 10,000 रुपए, तीसरे पैकेज में 15,000 रुपए का चार्ज रखा गया है. यह चार्ज समय के अनुसार रखा गया है, यानी प्रतिमिनट का एक हजार रुपए के हिसाब से हेलीकॉप्टर का चार्ज रखा गया है. दोपहर 2 बजे से शाम 4 तक हेलीकॉप्टर जॉय राइड कर सकते हैं. शुरुआत में हेलीकॉप्टर जॉय राइड शनिवार और रविवार को करवाई जा रही है. हेलीकॉप्टर राइड की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध है. हेलीकॉप्टर जॉय राइड में हवामहल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, बड़ी चौपड़, नाहरगढ़ फ़ोर्ट और गुलाबी नगरी का आसमान से सफ़र कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.